Sagar News: जनपद पंचायत की बैठक में हंगामा! जनपद CEO पर फेंकी गई बोतल, वायरल हुआ बवाल का वीडियो
जनपद पंचायत की बैठक में हंगामा! जनपद CEO पर फेंकी गई बोतल...Sagar News: Ruckus during review meeting! Bottle thrown at district CEO
Sagar News | Image Source | IBC24
- सागर- बीना जनपद पंचायत में विवाद
- जनपद पंचायत CEO पर फेंकी पानी की बोतल
- कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य पर बोतल फेंकने का आरोप
सागर: Sagar News: सागर जिले के बीना जनपद पंचायत कार्यालय में बुधवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान एक कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य ने जनपद पंचायत की सीईओ पर पानी की बोतल फेंक दी।
Sagar News: यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे पंचायत कार्यालय में हुई अव्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान कुछ योजनाओं की प्रगति को लेकर जनपद सदस्यों और प्रशासन के बीच तीखी बहस छिड़ गई थी।
Sagar News: इसी बीच एक कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य ने कथित रूप से अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए सीईओ की ओर पानी की बोतल फेंक दी। विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस घटना के बाद जनपद पंचायत कार्यालय में अफरातफरी मच गई।

Facebook



