Sagar News: जनपद पंचायत की बैठक में हंगामा! जनपद CEO पर फेंकी गई बोतल, वायरल हुआ बवाल का वीडियो
जनपद पंचायत की बैठक में हंगामा! जनपद CEO पर फेंकी गई बोतल...Sagar News: Ruckus during review meeting! Bottle thrown at district CEO
Edited By
:
tikesh Kumar
Modified Date:
June 5, 2025 / 03:05 PM IST
,
Published Date:
June 5, 2025 3:05 pm IST
Sagar News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
- सागर- बीना जनपद पंचायत में विवाद
- जनपद पंचायत CEO पर फेंकी पानी की बोतल
- कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य पर बोतल फेंकने का आरोप
सागर: Sagar News: सागर जिले के बीना जनपद पंचायत कार्यालय में बुधवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान एक कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य ने जनपद पंचायत की सीईओ पर पानी की बोतल फेंक दी।
Read More : Raipur Corona Update: राजधानी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! बिना ट्रैवल हिस्ट्री के मिले 13 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील
Sagar News: यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे पंचायत कार्यालय में हुई अव्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान कुछ योजनाओं की प्रगति को लेकर जनपद सदस्यों और प्रशासन के बीच तीखी बहस छिड़ गई थी।
Read More : Nawab Hamidullah Khan Controversy: पाकिस्तानपरस्त थे नवाब? इस कॉलेज, स्कूल और अस्पताल का नाम बदलने की मांग, आज CM को भेंजेंगे प्रस्ताव
Sagar News: इसी बीच एक कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य ने कथित रूप से अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए सीईओ की ओर पानी की बोतल फेंक दी। विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस घटना के बाद जनपद पंचायत कार्यालय में अफरातफरी मच गई।
"बीना जनपद पंचायत विवाद" में पानी की बोतल क्यों फेंकी गई?
"बीना जनपद पंचायत विवाद" में योजनाओं की प्रगति को लेकर विवाद के दौरान गुस्से में एक कांग्रेस समर्थक सदस्य ने पानी की बोतल सीईओ पर फेंकी।
क्या "सीईओ पर बोतल फेंकने की घटना" का वीडियो सामने आया है?
हां, "सीईओ पर बोतल फेंकने की घटना" का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
"बीना जनपद पंचायत विवाद" में कौन-कौन शामिल था?
"बीना जनपद पंचायत विवाद" में कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य और जनपद पंचायत की सीईओ मुख्य रूप से शामिल थे।
क्या "सीईओ पर हमला" करने वाले सदस्य पर कोई कार्रवाई हुई है?
अब तक कोई औपचारिक कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा जांच शुरू की जा रही है।
"बीना जनपद बैठक विवाद" किस कारण हुआ था?
"बीना जनपद बैठक विवाद" की मुख्य वजह योजनाओं की धीमी प्रगति और प्रशासनिक असंतोष था।