Publish Date - June 5, 2025 / 01:52 PM IST,
Updated On - June 5, 2025 / 01:52 PM IST
Raipur Corona Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है,
रायपुर में कोविड के 3 और नए मरीज सामने आए हैं,
कुल मिलाकर अब रायपुर जिले कोविड के 13 एक्टिव मरीज हैं,
रायपुर: Raipur Corona Update: प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को रायपुर में कोविड के 3 और नए मरीज सामने आए हैं। इससे पहले पिछले 3 दिनों में 7 नए एक्टिव केस आइडेंटिफाई किए थे। कुल मिलाकर अब रायपुर जिले कोविड के 13 एक्टिव मरीज हैं। इनमें एक मरीज को निजी हॉस्पिटल में किया गया है वही बाकी 12 को होम क्वारंटाइन किया गया है।
Raipur Corona Update: रायपुर CMHO मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 15 केस कोविड के आ चुके हैं। इनमें से 2 मरीज रिकवर हो गए हैं। सभी केस में माइल्ड सिचुएशन है। सीवियर कोविड किसी भी मरीज में नहीं देखा गया। सभी मरीजों को फिलहाल होम क्वारंटाइन ही किया गया है साथ ही जरूरी एहतियात बरतने सावधान किया गया है।
Raipur Corona Update: CMHO चौधरी ने बताया कि जितने भी मरीज सामने आए है उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है लेकिन यह साफ है कि वे कही न कही बाहर से आए किसी व्यक्ति के संपर्क में जरूर आए होंगे। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी बुखार जैसे आम लक्षण भी दिखते है तो उन्हें जल्द चेक अप करना चाहिए। हालाकि इस कोविड के लक्षण बहुत ही माइल्ड है लेकिन उन्होंने लक्षण दिखने पर घर पर रहने और सार्वजनिक स्थल पर ना जाने की सलाह दी है।
रायपुर में फिलहाल कोविड के 13 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 12 होम क्वारंटाइन में हैं और 1 मरीज अस्पताल में भर्ती है।
क्या "रायपुर में कोविड के लक्षण" गंभीर हैं?
नहीं, अभी तक जितने भी मरीज सामने आए हैं, सभी में माइल्ड लक्षण ही पाए गए हैं। किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है।
"कोविड लक्षण दिखने पर क्या करें"?
यदि आपको सर्दी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत डॉक्टरी जांच कराएं, घर पर ही रहें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
"रायपुर में कोविड ट्रैवल हिस्ट्री" वाले मरीज हैं क्या?
सीएमएचओ के अनुसार किसी भी मरीज की सीधी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन वे संभवतः बाहर से आए व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे।
"रायपुर कोविड टेस्ट कहां कराएं"?
आप नजदीकी सरकारी अस्पताल, जिला अस्पताल या अधिकृत प्राइवेट लैब्स में कोविड टेस्ट करा सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर 104 हेल्पलाइन नंबर से भी संपर्क किया जा सकता है।