हमीदिया कॉलेज,स्कूल और अस्पताल के नाम बदलने की मांग,
नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार कर आज ही मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा,
हमीदुल्लाह खान देश विभाजन के समय पाकिस्तान परस्त नीतियों के लिए जाने जाते थे- किशन सूर्यवंशी
भोपाल: Nawab Hamidullah Khan Controversy: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित ऐतिहासिक हमीदिया कॉलेज हमीदिया स्कूल और हमीदिया अस्पताल के नाम बदलने की मांग तेज हो गई है। नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मंगलवार को IBC24 चैनल से बातचीत में बताया कि इन संस्थानों के नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और इसे आज ही मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
Nawab Hamidullah Khan Controversy: नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि इन संस्थानों का नाम भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम पर रखा गया है जो देश विभाजन के समय पाकिस्तान परस्त नीतियों के लिए जाने जाते थे। सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि नवाब हमीदुल्लाह खान भारत में भोपाल रियासत का विलय नहीं चाहते थे और उन्होंने तिरंगे का भी अपमान किया था।
Nawab Hamidullah Khan Controversy: इतना ही नहीं सूर्यवंशी के अनुसार नवाब बाद में पाकिस्तान जाकर बस गए थे। सूर्यवंशी ने कहा की देशद्रोही सोच रखने वाले व्यक्ति के नाम पर चल रही शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थाओं के नाम अब और बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग इसलिए उठी है क्योंकि इसका नाम नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम पर रखा गया है, जिन पर देश विभाजन के समय पाकिस्तान समर्थक रुख अपनाने का आरोप है।
क्या हमीदिया कॉलेज का नाम बदलने का कोई आधिकारिक आदेश जारी हुआ है?
फिलहाल केवल प्रस्ताव तैयार किया गया है और मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। आधिकारिक आदेश आना बाकी है।
नवाब हमीदुल्लाह खान कौन थे और उनका विवाद क्या है?
नवाब हमीदुल्लाह खान भोपाल रियासत के अंतिम शासक थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने भारत में भोपाल रियासत का विलय नहीं चाहा और पाकिस्तान के पक्ष में नीतियाँ अपनाईं।
"हमीदिया स्कूल का नाम" बदलने की क्या वजह है?
"हमीदिया स्कूल का नाम" बदलने का कारण भी वही है जो अन्य संस्थाओं के लिए है—उनके नाम एक ऐसे शासक पर आधारित हैं जिनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
क्या नाम बदलने से संस्थानों की सेवाओं पर कोई असर पड़ेगा?
नहीं, नाम बदलने का असर केवल पहचान पर होता है; सेवाओं, स्टाफ या इंफ्रास्ट्रक्चर पर इसका सीधा असर नहीं होता।