मप्र में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, संजय कुमार बने भोपाल के नए पुलिस आयुक्त
मप्र में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, संजय कुमार बने भोपाल के नए पुलिस आयुक्त
भोपाल, 29 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को बड़े स्तर पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के तबादले करते हुए बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया जबकि वरिष्ठ अधिकारी उमेश जोगा को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
कुमार ने हरिनारायण चारी मिश्रा का स्थान लिया है, जिन्हें अब भोपाल के राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के रूप में सेवारत जोगा की जगह राकेश गुप्ता को नियुक्त किया गया है, जो पहले खेल और युवा कल्याण निदेशक के रूप में तैनात थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ललित शाक्यवर बालाघाट जोन के नए आईजी होंगे और चैत्रा एन शहडोल जोन की आईजी होंगी। अंशुमन यादव को खेल एवं युवा कल्याण का नया निदेशक बनाया गया है।
वर्तमान में नक्सल विरोधी अभियानों के विशेष महानिदेशक पंकज श्रीवास्तव को सीआईडी का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
श्रीवास्तव की जगह के पी वेंकटेश्वर राव को नक्सल विरोधी अभियान का विशेष महानिदेशक बनाया गया है। वर्तमान परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा भोपाल के पुलिस प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआई) के नए एडीजी होंगे।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अनंत कुमार सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
पुलिस मुख्यालय के एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अतिरिक्त प्रभार के साथ नारकोटिक्स के एडीजी के रूप में तैनात किया गया है। आईजी (ग्रामीण) अभय सिंह को पीएचक्यू भोपाल में आईजी योजना के पद पर तैनात किया गया है।
सिंह की जगह संजय तिवारी को भोपाल का आईजी (ग्रामीण) बनाया गया है।
भाषा ब्रजेन्द्र शफीक
शफीक

Facebook


