Ujjain Accident News: 20 फिट गहरे तालाब में गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियों, 6 घंटे बाद इस हाल में मिले लापता सरपंच, देखकर पुलिस के भी उड़े होश
Ujjain Accident News: उज्जैन-देवास रोड पर कचनारिया गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में सरपंच ऋतुराज सिंह झाला की मौत हो गई।
Ujjain Accident News/Image Credit: IBC24
- उज्जैन-देवास रोड पर कचनारिया गांव में दर्दनाक हादसा हो गया।
- 20 फीट गहरे तालाब में गिर गई।
- हादसे में सरपंच ऋतुराज सिंह झाला की मौत हो गई।
Ujjain Accident News: उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन में सोमवार शाम उज्जैन-देवास रोड पर नरवर थाना क्षेत्र के कचनारिया गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 60 वर्षीय सरपंच ऋतुराज सिंह झाला अपनी स्कॉर्पियो वाहन सहित लगभग 20 फीट गहरे तालाब में गिर गए। हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही नरवर थाना पुलिस, SDERF टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
6 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया शव
Ujjain Accident News: थाना प्रभारी बल्लू सिंह मंडलोई ने बताया कि, तालाब काफी गहरा होने के कारण वाहन और शव निकालने में भारी कठिनाई हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब सात घंटे चला और रात 11 बजे सरपंच का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसे मंगलवार सुबह परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मृतक के छोटे भाई रघुराज सिंह झाला ने बताया कि ऋतुराज शाम करीब 5 बजे खेत की ओर जा रहे थे। तालाब के पास उनका वाहन अनियंत्रित हुआ और सीधे पानी में जा गिरा। उन्होंने आशंका जताई कि स्कॉर्पियो के सस्पेंशन की गुल्ली टूटने के कारण गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा होगा, क्योंकि वाहन में पहले से तकनीकी काम चल रहा था।
पहली बार 2022 में बने थे सरपंच
Ujjain Accident News: 2022 में पहली बार सरपंच बने थे ऋतुराज सिंह परिवार ने बताया कि ऋतुराज सिंह गांव के लोकप्रिय नेता थे। वर्ष 2022 में पहली बार सरपंच चुने गए। 1982 से 2000 तक कांग्रेस के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत रहे। परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और 60 वर्ष के थे। गांव में कई विकास कार्य करवा चुके थे सरपंच 1300 की आबादी वाले कचनारिया गांव में सरपंच ऋतुराज ने तीन सालों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। स्टॉप डैम निर्माण दो सीमेंट कंक्रीट के चौक सड़क निर्माण पंचायत भवन का निर्माण (जो एक माह बाद पूरा होना था) खेती के लिए मुर्रम मार्ग, चार हैंडपंप, लाड़ली बहना और वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ दिलवाना ग्रामीणों ने बताया कि वे गांव के “किंग” कहे जाते थे।
निजी जमीन पर भी कराए कई सार्वजनिक कार्य
Ujjain Accident News: परिवार के अनुसार, तीन भाइयों के पास कुल 175 बीघा जमीन है, जिनमें से लगभग 55 बीघा ऋतुराज के नाम थी। उन्होंने कई सामाजिक जरूरतों के लिए अपनी निजी जमीन गांव को दी। शोकसभा के लिए टिन शेड श्मशान भूमि स्कूल के लिए रास्ता आंगनवाड़ी व स्कूल के लिए भूमि पुलिया निर्माण तालाब चौड़ीकरण गांव में CCTV लगाने की तैयारी भी चल रही थी। मौके से दृश्य घटना का लाइव वीडियो और रेस्क्यू अभियान के फुटेज सामने आए हैं जिसमें स्कॉर्पियो वाहन तालाब में गिरते हुए दिख रहा है। पुलिस, SDERF टीम और ग्रामीणों ने मिलकर रात तक सर्च अभियान जारी रखा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Naxalites Latest Press Note: 2025 में ही शीर्ष नेताओं समेत 320 माओवादियों की मौत.. नक्सलियों ने खोला खुद का कच्चा चिट्ठा, स्वीकार किया नुकसान..
- Today Weather Update: भीषण सर्दी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित.. इन शहरों में लगातार गिर रहा तापमान, देखें मौसम का हाल
- CG Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश का अलर्ट, 48 घंटों में मौसम मचाएगा तांडव, अलर्ट जारी

Facebook



