Satna News: गंदा पानी पीने को मजबूर लोगों के लिए हरकत में आई प्रशासन, IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई दी थी खबर
Satna News: गंदा पानी पीने को मजबूर लोगों के लिए हरकत में आई प्रशासन, IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई दी थी खबर
People forced to drink dirty water
मृदु पांडे, सतना:
आदिवासी बाहुल्य मोरा गांव के लोग गंदा बदबूदार दूषित पानी पीने को मजबूर थे। ऐसी स्थिति तब थी जब केंद्र और राज्य सरकार जल आपूर्ति को लेकर पैसे पानी की तरह बहा रही थी। यहां ग्रमीण गड्ढे और नाले का पानी पीने के लिए मजबूर थे। यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि गांव में बिजली कई महीनो से नहीं थी। हैंड पंप और बोरवेल ठप पड़े हुए थे। गंदा पानी पीकर लोग बीमार पड़ रहे थे। स्थानी लोगों और सरपंच ने कई बार शिकायत की, लेकिन शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी। IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाए अब इस गांव में खुशहाली है नए बोर भी हुए हैंड पंप भी लगाए गए, नया ट्रांसफार्मर लगा अब गांव में बिजली भी लौट आई है।
खुली तमाम सरकारी दावोें की पोल
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र की यह बेहद अमानवीय तस्वीर कुछ दिन पुरानी है। तस्वीरें आदिवासी बाहुल्य मोरा गांव की है जहां लगभग 700 लोगों की आदिवासी आबादी अपना जीवनयापन कर रही है। सतना जिले से तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस गांव की हकीकत उन तमाम सरकारी दावों की पोल खोल रही थी जो सरकारी कागजों और नेताओं के मंच से बोली जाती है। बारिश के इन दिनों में भी गांव वालों को पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो रहा था। गांव में सरकारी बोरवेल बंद पड़े थे। पिछले दो माह से गांव में लाइट नहीं आई थी, जिसके कारण स्थिति ऐसी हुई की गांव वाले दूषित पानी पीने को मजबूर हुए।
हालांकि गांव की ऐसी हालात आज की नहीं बल्कि वर्षों पुरानी है। गर्मी के दिनों में कई किलोमीटर का सफर करके इन्हें पानी नसीब होता था। ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है और यहां की महिलाएं, बुजुर्ग को बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या का पता आईबीसी 24 को लगी और इस पर एक ग्राउंड रिपोर्ट प्रमुखता से चलाई। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और ग्राम पंचायत में कई जगहों पर हैंडपंप लगाए गए। नया ट्रांसफार्मर भी बिजली विभाग में स्वीकृत किया गया और अब गांव में बिजली भी लौट आई है, जिसके कारण सरकारी बोरवेल भी 24 घंटा पानी दे रहे है। ग्रामीणों ने आईबीसी 24 का धन्यवाद दिया जिससे अब गांव से पानी और बिजली की समस्या खत्म हो गई है।

Facebook



