Satna Crime News: पानी की टंकी में मिला महिला का शव! सुबह-सुबह छत की टंकी खोली तो उड़े होश, मची चीख-पुकार
Satna Crime News: पानी की टंकी में मिला महिला का शव! सुबह-सुबह छत की टंकी खोली तो उड़े होश, मची चीख-पुकार Nagod woman death
Satna Crime News/Image Source: IBC24
- नागौद में सनसनी,
- पानी की टंकी में मिला महिला का शव,
- आत्महत्या की आशंका से इलाके में सनसनी
सतना: Satna Crime News: जिले के नागौद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिवार के वॉटर टैंक में एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुधा अग्रवाल के रूप में हुई है जो इन दिनों अपने मायके नागौद आई हुई थीं।
परिवार के अनुसार सुबह जब घर के सदस्य जागे तो सुधा अपने कमरे में नहीं मिलीं। पहले तो उन्हें घर में ही ढूंढा गया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो अन्य जगहों की तलाशी ली गई। इस दौरान घर के छत पर स्थित पानी के टैंक का ढक्कन खुला दिखाई दिया। अंदर झांकने पर महिला का शव पानी में तैरता मिला। घटना की सूचना तत्काल नागौद थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Satna Crime News: परिजनों ने बताया कि सुधा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं और उनका इलाज भी जारी था। पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में मामला मानसिक तनाव के कारण आत्मघात का माना है हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक और हैरानी का माहौल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें
- भोजपुरी सुपरस्टार लड़ेंगे Bihar Election 2025? गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, बोले- मोदी-नीतीश के सपनों का बिहार बनाएंगे
- ‘अगर बदला लेना है तो मुझसे लें, कार्यकर्ताओं को मत सताएं’, तमिलनाडु भगदड़ पर छलका थलपति विजय का दर्द, बोले- मैंने ऐसा दर्द कभी नहीं झेला
- ‘पुतिन सिर्फ कागज का शेर हैं,’ ट्रंप की रूस को परमाणु हमले की खुली चेतावनी, बोले- अगर जरूरत पड़ी तो सबसे ज्यादा खतरनाक हथियार…

Facebook



