Vijay Thalapathy/Image Source: IBC24
तमिलनाडु: Vijay Thalapathy: 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर जिले में टीवीके की एक चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ के बाद से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 से अधिक लोग ICU में भर्ती हैं। हादसे के दो दिन बाद मंगलवार को टीवीके प्रमुख और अभिनेता थलपति विजय ने एक भावुक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर तीखे सवाल खड़े किए हैं।
अभिनेता विजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री स्टालिन मुझसे बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया। अगर बदला लेना है तो मेरे पास आइए मैं अपने घर या ऑफिस में मिल जाऊंगा। लेकिन मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को परेशान न करें। उन्होंने दावा किया कि हादसे के बाद उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन पर अनुचित कार्रवाई की जा रही है। विजय ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि मैं सीएम स्टालिन से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूँ कि कृपया मेरी पार्टी के लोगों को नुकसान न पहुंचाएं।
Vijay Thalapathy: थलपति विजय ने करूर हादसे को अपने जीवन का सबसे दर्दनाक अनुभव बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। अपने जीवन में कभी ऐसा दर्द नहीं झेला। हम हर बार पुलिस से कार्यक्रम के लिए अनुमति लेते हैं। इसके बावजूद यह भयावह हादसा हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे। साथ ही यह विश्वास भी जताया कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
#WATCH | TVK chief and actor Vijay says, “I have never faced such a painful situation in my life. I am in deep pain… Leaving aside all politics, we always request permission from the police for a safe place. But things that shouldn’t have happened have happened… I will soon… pic.twitter.com/JcZlg96UH5
— ANI (@ANI) September 30, 2025