Satna News: सावधान! ATM पर मदद मांगना पड़ा भारी, देखते ही देखते उड़ा दिए 1 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद ठग का चेहरा
Satna News: सावधान! ATM पर मदद मांगना पड़ा भारी, देखते ही देखते उड़ा दिए 1 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद ठग का चेहरा
Satna News/Image Source: IBC24
- एटीएम पर मदद मांगना पड़ा भारी,
- मिनटों में खाते से गायब हुए 1 लाख,
- कार्ड बदला और खाली कर दिया खाता,
सतना: Satna News: सतना के सभापुर थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। ग्राम बमुरहा निवासी 50 वर्षीय धीरज प्रसाद मिश्रा पिता स्व. केदार प्रसाद मिश्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख रुपये उड़ा लिए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कुछ दिन पहले की है। दोपहर करीब 1:30 से 2 बजे के बीच धीरज प्रसाद नगर पालिका बिरसिंहपुर के पास स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में नकदी निकालने पहुंचे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति ने मदद के बहाने चालाकी से उनका आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम कार्ड बदल दिया।
Satna News: कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से एक लाख रुपये की निकासी का संदेश आया तो उनके होश उड़ गए। घबराए धीरज प्रसाद ने तुरंत सभापुर थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, एटीएम परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
यह भी पढ़ें
- पत्नी के साथ खेत मालिक करता था सेक्स, चुपके से सबकुछ देख लिया मजदुर पति, फिर दिवाली की रात अवैध संबंध में जो हुआ जान कांप उठे लोग
- 40,000 के सिक्के जमा करके खरीदा स्कूटी, बेटी के सपनों के लिए किसान ने जो किया, वह देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- 4 साल की मासूम के साथ शर्मनाक हरकत! दुकानदार की बेटी से कर रहा था बैडटच, CCTV ने सब कुछ हुआ कैद

Facebook



