जेसीबी से गौवंश को घसीटकर ले जा रहे शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने उठाए सख्त कदम
Video of a person dragging a cow from JCB goes viral, police took strict
सतना: सतना में जेसीबी मशीन से बांध कर गोवंश को घसीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसकी लोगों ने कड़ी आलोचना की थी। वीडियो विचलित कर देने वाला था, लिहाजा पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया, पता करने पर जानकारी मिली कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सतना के पेप्टेक सिटी के पास स्थित एक ढाबे के सामने 1 गोवंश की मृत्यु हो गई थी। जिसे एक ट्रक ने ठोकर मारी थी, ढाबा संचालक अंचल प्रताप सिंह द्वारा जेसीबी मंगवाकर गाय के पैरों में रस्सी बंधी और मशीन से घसीटते हुए ले जाया गया। मृत गाय को असुरक्षित हालत में भी फेंका गया। इस घटना का वीडियो रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने अपने मोबाइल पर बना लिया। जो वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला पंजीकृत किया है। गाय को घसीटने में इस्तेमाल हुई जेसीबी को भी जप्त करने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार पूरा भुगतान करने के बाद जेसीबी चालक ने काम नहीं किया है। जानकारी के वीडियो को देख कर भी कहेंगे की यह सही नही हुआ है।

Facebook



