Saurabh Sharma Case Latest Update: ‘अतीक अहमद की तरह हो सकती है सौरभ शर्मा की हत्या’, वकील ने किया बड़ा दावा, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Saurabh Sharma Case Latest Update: 'अतीक अहमद की तरह हो सकती है सौरभ शर्मा की हत्या', वकील ने किया बड़ा दावा, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Saurabh Sharma Case Latest Update: ‘अतीक अहमद की तरह हो सकती है सौरभ शर्मा की हत्या’, वकील ने किया बड़ा दावा, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Saurabh Sharma Case Latest Update/ Image Credit: IBC24

Modified Date: January 31, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: January 31, 2025 5:31 pm IST

ग्वालियर: Saurabh Sharma Case Latest Update: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा गिरफ्तार हो चुका है। उसके दो सहयोगी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। लोकायुक्त पुलिस ने करोड़पति सौरभ, उसके सहयोगी चेतन सिंह और शरद जयसवाल को 4 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। वहीं अब सौरभ शर्मा के वकील ने एक चौंकाने वाला दावा किया है।

यह भी पढ़ें: Rashtrapati Controversy: मां सोनिया गांधी के पक्ष में उतरी प्रियंका गांधी, कहा-‘मेरी मां 70-80 वर्ष की महिला है उनका कोई अपमान करने का इरादा नहीं था’ 

सौरभ शर्मा के वकील ने अधिकारियों पर लगाए आरोप

Saurabh Sharma Case Latest Update:  सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, सौरभ की हत्या अतीक अहमद की तरह हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त विशेष कोर्ट ने रिमांड देने के साथ-साथ सौरभ की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों ने खुले में सौरभ को पैदल घूमने दिया, जो घोर लापरवाही है। राकेश पराशर ने कहा कि अगर सौरभ पर हमला या हत्या होती है, तो सभी जिम्मेदार जांच अधिकारियों के खिलाफ हत्या का षड्यंत्र रचने और उसमें शामिल होने का मामला दर्ज होना चाहिए।

 ⁠

सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने अर्जेंट हियरिंग के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया है, जिस पर 4 फरवरी को सुनवाई होगी। राकेश पराशर ने कहा कि, सौरभ के पास बड़े लोगों के नाम हैं, इसलिए वे उसकी हत्या करवा सकते हैं। उन्होंने सरकार और लोकायुक्त पुलिस से निवेदन किया है कि सौरभ को इंटेरोगेशन में सुरक्षा दी जाए और इंटेरोगेशन के दौरान उसकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाए।

यह भी पढ़ें: HMPV virus found in CG : छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस की दस्तक, कोरबा में तीन वर्षीय बच्चा संक्रमित 

100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद?

Saurabh Sharma Case Latest Update:  ईडी और आयकर विभाग को अब तक चली जांच-पड़ताल में लगभग 100 करोड़ का माल मिला है। लोकायुक्त को कैश, सोने, चांदी, हीरों के जवरात सहित कुल 7.98 करोड़ का माल मिला। आयकर विभाग को 41.60 करोड़ के सोने, चांदी और हीरों के जेवरात मिले हैं। 11 करोड़ कैश सहित कुल 52.60 करोड़ का माल मिला है। ED को जांच-पड़ताल में 4 करोड़ का बैंक बैलेंस, 6 करोड़ की FD, 23 करोड़ की संपत्ति सहित 33 सहित 33 करोड़ से अधिक का माल मिला है। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.