Lokayukta Raid in Bhopal Update : सौरभ शर्मा के करीबी चेतन गौर ने किया बड़ा खुलासा, बताया किसका है पकड़ा गया सोना और कैश
Lokayukta Raid in Bhopal Update : आईटी की टीम सौरभ शर्मा के करीबी चेतन गौर को हिरासत में लिया है। चेतन ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
Lokayukta Raid in Bhopal Update | Source : IBC24
भोपाल : Lokayukta Raid in Bhopal Update : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था। इस छापेमारी के दौरान लोकायुक्त की टीम को कई चौंकाने वाली चीजें मिलीं, जिनसे यह साफ हो गया कि सौरभ शर्मा ने अपनी सीमित नौकरी के दौरान एक बड़ा अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया था। वहीं अब इस मामले से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
सौरभ शर्मा के करीबी ने किया बड़ा खुलासा
Lokayukta Raid in Bhopal Update : मिली जानकारी के अनुसार, आईटी की टीम सौरभ शर्मा के करीबी चेतन गौर को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए चेतन ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। आईटी ने चेतन गौर से जब पूछताछ की तो चेतन ने बताया कि, मेंडोरा में गोल्ड और कैश से भरी पकड़ी गई गाड़ी सौरभ की, चेतन के नाम से सौरभ ने खरीदी थी गाड़ी, इस गाड़ी का इस्तेमाल सौरभ करता था, लेकिन प्लाट तक किसने पहुंचाई पता नही। चेतन ने आगे कहा कि, सौरभ ने उसका इस्तेमाल किया। सौरभ ने चेतन के नाम से होशंगाबाद रोड पर पेट्रोल पंप, जमीन, मकान, स्कूल की फ्रेंचाइजी भी ली। चेतन गौर ने अपने बयान में कहा कि, जो सोना और कैश पकड़ा गया है वो सब सौरभ का ही है।
लोकायुक्त की टीम को जंगल में मिला था 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश
बता दें कि, शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम को सुनसान जंगल में सौरभ शर्मा की लावारिस कार मिली। जिसको चेक करने पर उसमें से 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश मिला। इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ही यह 10 करोड़ नकद और 52 किलो गोल्ड होने के सबूत भी अब सामने आ गए हैं।
सौरभ के घर से मिली थी 200 किलो चांदी
Lokayukta Raid in Bhopal Update : मेंडोरा में कार में मिले 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ नकदी और सौरभ के घर में मिली 200 किलो चांदी की सिल्लियों के लिए एक ही तरह के बैग का इस्तेमाल किया गया था। सिल्लियों के लिए एक ही तरह के बैग का इस्तेमाल किया गया। सौरभ के घर में जमीन के अंदर बैग में मिली चांदी की सिल्लियां और मेंडोरा के जंगल में बरामद सोना और कैश दोनो हूबहू एक ही बैग में भरे थे।
बता दें कि सौरभ शर्मा के आफिस में जमीन में गाड़ रखी चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गई है। सौरभ शर्मा के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां मिली मिली हैं।सिल्लियां उसने अपने ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ रखी थी। सौरभ ने ग्राउंड पलोर पर अपना ऑफिस बनाया है, यहां उसने फ्लोर में अंडर ग्राउंड लॉकर बना रखा था। ऑफिस में 500 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
उत्तर: भोपाल में लोकायुक्त का छापा परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकाने पर अवैध संपत्ति और धन की जांच के लिए किया गया था।
उत्तर: लोकायुक्त के छापे में 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद बरामद हुआ है।
उत्तर: छापे के दौरान सौरभ के घर से 200 किलो चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गईं हैं।
उत्तर: चेतन गौर ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ी सौरभ की है और वह सौरभ कई व्यवसाय भी चेतन के नाम पर चला रहा था।
उत्तर: यह छापा लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार और अवैध धन के संचित होने की जांच का हिस्सा है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों की संपत्ति की जांच की जाती है।

Facebook



