MLA’s awareness program: नए विधायकों की लगने जा रही पाठशाला, ओम बिरला विधायकों को देंगे मार्गदर्शन
MLA's awareness program मध्य प्रदेश में नए विधायकों की लगेगी पाठशाला,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सीखाएंगे संसदीय नियम
MLA's awareness program
MLA’s awareness program: भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का गठन हो गया है। जिसके नवनिर्वाचित विधायकों की पाठशाला लगने जा रही है। 230 विधायकों में 3 विधायकों ने व्यक्तिगत कारणों के चलते शपथ नहीं ली थी। आज बाकि बचे विधायकों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। जिसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय नियम सिखाएंगे।
MLA’s awareness program: प्रबोधन कार्यक्रम में ओम बिरला विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे। बता दें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 9 जनवरी को राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा पहुंचेंगे। वे यहां दो दिवसीय होगा प्रबोधन कार्यक्रम में विधायकों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताएंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विचार रखेंगे।

Facebook



