आज लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त होगी जारी, मुख्यमंत्री बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे राशि

आज लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त होगी जारी, मुख्यमंत्री बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे राशि! Ladli Behna Yojana

आज लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त होगी जारी, मुख्यमंत्री बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे राशि

Aaj Aayegi Ladli Behna ki Kisht

Modified Date: July 9, 2023 / 08:15 am IST
Published Date: July 9, 2023 8:15 am IST

भोपाल। Ladli Behna Yojana सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी 10 जुलाई को लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालूंगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि आज यानी 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी।

Read More: UP से सामने आया एक और शर्मनाक वीडियों, युवक से चटाया चप्पल, AAP ने BJP पर साधा निशाना

Ladli Behna Yojana मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों से आज के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।