आसमान में दिखे आग के गोले, किसी ने कहा उल्कापिंड, तो किसी ने बताया मिसाइल, क्या है चमकती राेशनी का रहस्य?
आसमान में दिखे आग के गोले, किसी ने कहा उल्कापिंड, तो किसी ने बताया मिसाइल! Seen Meteorite in Sky public says missile
Meteorite news Khargone खरगोन: मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार की रात आसमान में खगोलीय घटना के दौरान एक चमकती हुई रोशनी दिखाई दी। ये दृश्य देखकर लोग आर्श्चचकित रह गए। इसे लेकर लोग कई तरह के कयास लगाते रहे।
कोई इसे उल्का पिंड, तो कोई मिसाइल दिखने की बात कही। ऐसी ही दो तस्वीरें देखने को मिली। खरगोन में आसमान में चमकती हुई रोशनी को देखकर लोग हतप्रभ रह गए। लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल और केमरे में कैद किया।
Read More: 25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रांसपोर्टर, आज जनता पर पड़ेगा सीधा असर
चमकीली अज्ञात वस्तु को देखकर लोग अलग-अलग तर्क देते रहे। वहीं बड़वानी में भी आसमान में आग के गोले की तरह चमकती हुई रोशनी दिखाई दी, जिसे लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरे में कैद किया। चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Facebook



