Transporter preparation to increase freight fare up to 25 percent

25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रांसपोर्टर, आज जनता पर पड़ेगा सीधा असर

25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रांसपोर्टर! Transporter preparation to increase freight fare up to 25 percent

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : April 2, 2022/11:51 pm IST

इंदौर: increase freight fare Indore पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम को लेकर जहां आम आदमी परेशान हैं। वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लोग भी चिंतित हैं।

Read More: पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है ये बम, मध्यप्रदेश ने बनाया देश का सबसे बड़ा बम, बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

increase freight fare  इंदौर में 12 दिन में पेट्रोल के दाम 7 रुपण 78 पैसे और डीजल के दाम 7 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। ट्रांसपोर्टस ने माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। एक-दो दिन के में इंदौर में ट्रांसपोर्टर 20 से 25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ा देंगे।

Raed More: हिंदू नववर्ष पर लगाए गए भगवा झंडों को निगम ने कचरा गाड़ी लगाकर हटाया, फूटा RSS सहित अन्य हिंदू संगठनों का गुस्सा

इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। वहीं सरकार ने टोल टैक्स भी बढ़ा दिया है। हालांकि इंदौर जिले में पांच हजार ट्रांसपोर्टर है। डेढ़ लाख से अधिक परिवार इस कोरोबार से जुड़े हैं।

Read More: IBC24 की खबर का असर! नर्सिंग कॉलेज की परीक्षा में खुलेआम नकल, WhatsApp पर आ रहे थे आंसर, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश