Sehore News: देख रहा है न बिनोद… अब गांव में ही बनेगा पासपोर्ट, पंचायत के फुलेरा में पहुंची मोबाइल वैन, अब शहर नहीं जाना पड़ेगा
Sehore News: देख रहा है न बिनोद... अब गांव में ही बनेगा पासपोर्ट, पंचायत के फुलेरा में पहुंची मोबाइल वैन, अब शहर नहीं जाना पड़ेगा
Sehore News/Image Source: IBC24
- फुलेरा बना पासपोर्ट क्रांति का चेहरा,
- सीहोर के गांव में पहुंची पासपोर्ट वैन,
- पंचायत के फुलेरा ने फिर जीता देश का दिल,
सीहोर : Sehore News: देख रहा है न बिनोद अब गांव में भी बनेगा पासपोर्ट। वेब सीरीज़ पंचायत के फुलेरा गांव यानी सीहोर के महोड़िया गांव ने सरकार की एक अनोखी पहल का चेहरा बनकर पूरे देश का दिल जीत लिया है। फुलेरा गांव अब सिर्फ किस्सों और किरदारों से नहीं बल्कि एक नई सरकारी पहल से भी सुर्खियों में है।
विदेश मंत्रालय की मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के महोड़िया गांव यानी असली फुलेरा में पहुंच चुकी है। गांव की गलियों में जब यह वैन आई, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फुलेरा के सचिव जी विकास और प्रह्लाद जैसे किरदारों की यादें ताजा हो गईं। सोशल मीडिया पर भी इस पहल ने तहलका मचा दिया। पासपोर्ट विभाग ने अपने X अकाउंट से पंचायत के मशहूर डायलॉग को ट्विस्ट के साथ लिखा देख रहा है न बिनोद पासपोर्ट मोबाइल वैन अब गांव वालों के लिए आ चुकी है। हां भैया अब गांव वालों का पासपोर्ट यहीं से बन जाएगा।
Sehore News: इस वैन का उद्देश्य है पासपोर्ट सेवाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना। अब शहर जाने की जरूरत नहीं पासपोर्ट बनेगा गांव में ही। भोपाल से इस वैन को हरी झंडी दिखाई गई। जैसे ही यह वैन महोड़िया पहुंची सोशल मीडिया पर फुलेरा फिर से ट्रेंड में छा गया।
यह भी पढ़ें
- पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
- नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा! ढाबे पर देर रात की अभद्रता, फिर लड़कियों ने पुलिस को दे डाली कपड़े उतारने की धमकी
- 4 साल तक हाथ के बल उल्टे चलकर 3500 KM की नर्मदा परिक्रमा, बाबा की तपस्या देख हर कोई रह गया दंग, धर्मराज पुरी महाराज की अकल्पनीय यात्रा

Facebook




