Sehore news: अनोखे कलाकार ने जीता लोगों का दिल, मिनटों में हूबहू तस्वीर बनाता देख हैरान हो रहे लोग
अनोखे कलाकार ने जीता लोगों का दिल, मिनटों में हूबहू तस्वीर बनाता देख हैरान हो रहे लोग This unique artist makes an exact scat in 15 minutes
Sehore's unique artist Ram Thakur makes an exact sketch in 15 minutes
सीहोर। कहते है गरीबी हुनर का रास्ता रोकती है, पर कुछ हुनर मंद ऐसे भी है जिनके जुनून ओर हुनर को गरीबी भी नहीं रोक पाए। राम ठाकुर ऐसा ही नाम है, जिसने कोविड काल का सदुपयोग कर अपने फन को निखारा और आज राम ठाकुर का हुनर पेंसिल, रबर और ड्राइंग सीट के माध्यम से हूबहू तस्वीर बनाकर सामने आया है।
READ MORE: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये खास दवा, इस प्लान पर पुलिस ने फेर दिया पानी
हायर सेकेंड्री तक शिक्षा प्राप्त राम ठाकुर का सपना अब अपने हुनर का प्रदर्शन बड़े स्तर पर करने का है, पर वह आर्थिक स्थिति के कारण मजबूर है। राम का हुनर देखते ही बनता है। देखते ही देखते हूबहू स्केच बना कर देखते लोग राम ठाकुर के इस हुनर की प्रशंसा करते नहीं थकते हैं। राम ने पंडित प्रदीप मिश्रा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, राम भगवान सहित अनेकों लोगों के स्केच बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

Facebook



