Katni news: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये खास दवा, इस प्लान पर पुलिस ने फेर दिया पानी

नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये खास दवा This special medicine was being brought in large quantities for drug addicts

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 12:35 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 12:35 PM IST

Barhi police arrested one accused and seized 109 vials of Korex syrup

कटनी। जिले की बरही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के प्रेमियों के लिए ले जाई जा रही 109 शीशी कोरेक्स सिरप पकड़ी है। इसके साथ ही एक आरोपी को भी अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है। बरही पुलिस ने बताया की उन्होंने मुखबिरों की सूचना पर एक टू व्हीलर में सवार शशांक सिंह तोमर को अरेस्ट किया है, जो नौरोजाबाद निवासी है और उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर तीन पैकेट में 109 शीशी 100ml की कोरेक्स की मिली, जो मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिबंधित है।

READ MORE: बेटी की शादी तय करने जा रहा परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार, तीन की हालत गंभीर, दर्जनों घायल 

युवक मैहर से नौरोजाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान बरही पुलिस ने खितोली रोड पर युवक को रोका और बाइक सवार युवक की तलाशी लेने पर बैग में कोरेक्स की शीशी मिली युवक को गिरफ्तार कर बरही पुलिस ने युवक के ऊपर संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध पूरे मामले की जांच में जुट गई है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें