वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का निधन

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का निधन

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का निधन
Modified Date: March 17, 2025 / 11:56 am IST
Published Date: March 17, 2025 11:56 am IST

भोपाल, 17 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वह 58 वर्ष के थे।

सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मनीष शर्मा नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए थे, जहां रविवार देर रात अचानक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।

 ⁠

शर्मा ने संयुक्त राष्ट्र में, केंद्र में और मध्य प्रदेश में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं।

उनके पिता कृपा शंकर शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं।

मनीष शंकर शर्मा ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से ‘इंटरनेशनल अफेयर्स और पब्लिक पॉलिसी’ में एमए की डिग्री प्राप्त की थी।

सूत्रों ने बताया कि सरकारी सेवा में 25 वर्षों के विविध अनुभव के साथ, उन्होंने चार महाद्वीपों में अपनी सेवाएं दीं।

उन्होंने बताया कि अमेरिका के सैन डिएगो शहर के मेयर ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देते हुए 20 जुलाई 2015 को आधिकारिक रूप से ‘मनीष एस. शर्मा दिवस’ घोषित किया था।

दिवंगत आईपीएस अधिकारी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में