Smuggling of turtles to get betting numbers

Seoni News: सट्टे का नंबर निकालने के लिए अजीबोगरीब तस्करी, आइडिया देखकर पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

Smuggling of turtles to get betting numbers सट्टे का नंबर निकालने के लिए अजीबोगरीब तस्करी, आइडिया देखकर पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

Edited By :   Modified Date:  July 18, 2023 / 02:49 PM IST, Published Date : July 18, 2023/2:48 pm IST

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत जबलपुर रोड बाइपास में कछुआ की तस्करी करते 6 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है और उन्हें वन विभाग के हवाले किया है। नरसिंहपुर जिले से 6 लोग कछुआ लेकर लखनादौन पहुंचे थे और जबलपुर रोड बाइपास के पास उसे बेचने की फिराक में थे। तभी पुलिस और वन विभाग की टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।

READ MORE: 3 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, परतापुर एरिया कमेटी में था सक्रिय 

आरोपियों में आशीष पिता प्रकाशचंद श्रीवास्वत, पवन पिता नरेश सकवार, वीर सिंह पिता हल्के प्रसाद ठाकुर, अकील अहमद पिता हबीब कुरैशी, राकेश पिता हल्के प्रसाद जाटव शामिल है, जिनमें पांच लोग निवासी करेली जिला नरसिंहपुर व शरद पिता रामप्रसाद जाटव निवासी अजनसिया गाडरवाड़ा के हैं। वन विभाग की ओर से पकड़े गए 6 आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। यह कार्रवाई वन विभाग के एसडीओ गोपाल सिंह के मागदर्शन में की गई।

READ MORE: रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने जलती लड़की मारकर की बड़े भाई की हत्या, हैरान कर देगी वजह 

अंध विश्वास के चलते वन्य जीव कछुआ जैसे कई प्रजातियों के जीव जंतुओं की तस्करी की जाती है। ऐसा मानना है कि कछुआ की मदद से सट्टा का नंबर निकाला जा सकता है। इसी अंध विश्वास के चलते कछुआ के दाम लाखों रुपए में है, जिसके चलते इसकी तस्करी हो रही है। संभावना जताई जा रही है के अंध विश्वास के चलते ही नरसिंहपुर से ये 6 लोग कछुआ बेचने या अन्य उद्देश्य से लखनादौन पहुंचे थे, जिसकी जानकारी लगने पर वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इन्हे कछुआ के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें