Seoni News: फुटबाल की तरह मैदान में पड़ा था महिला का सिर, धड़ की स्थिति देख इलाके में फैली सनसनी

फुटबाल की तरह मैदान में पड़ा था महिला का सिर, धड़ की स्थिति देख इलाके में फैली सनसनी Woman's head lying on the ground like a football

Seoni News: फुटबाल की तरह मैदान में पड़ा था महिला का सिर, धड़ की स्थिति देख इलाके में फैली सनसनी

Woman beheaded by a predatory wild animal

Modified Date: May 16, 2023 / 12:53 pm IST
Published Date: May 16, 2023 12:52 pm IST

Woman beheaded by a predatory wild animal: सिवनी। जिले के बरघाट विकासखंड अंतर्गत मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे गांव कल्याणपुर जंगल टोला में एक महिला का सिर धड़ से अलग कुछ दूरी पर मिलने पर सनसनी फैल गई। इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि हिंसक वन्य जीव के शिकार से महिला की मौत हुई है।

read more: गांव के सरपंच हो जाएं सावधान… सरकारी डाटा निकालकर ठगी कर रहे साइबर ठग, ऐसे बना रहे शिकार 

प्रारंभिक सूचना के आधार पर बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अंखीवाडा से लगभग 5 किलोमीटर दूर कल्याणपुर जंगलटोला में गांव के कुछ लोग तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे, जहां गांव निवासी बाबूलाल राणा की पत्नी के ऊपर हिंसक वन्यजीव ने हमला कर दिया, जिसके चलते महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। काफी दूर महिला का सिर और कुछ दूरी पर धड़ क्षत-विक्षत हालत में मिला।

read more: खेलने कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, कर दिया ऐसा खौफनाक कांड, जानकर कांप जाएंगी रूह 

Woman beheaded by a predatory wild animal: महिला के शरीर का कुछ हिस्सा जंगली जानवर ने खा लिया। बरघाट से लगभग 20 किलोमीटर दूर मोचनी देवी के पास कल्याणपुर जंगल टोला में घटी घटना के बाद ग्राम वासियों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है। महिला के हाथ में महिला का नाम भी गुदा हुआ है। वन्यजीव ने महिला के सिर को जहां अलग किया, वही कमर के हिस्से के मांस खा लिया है। सिवनी से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में