Horror Video Viral : ‘इस गांव में भूत का साया’..! अजीबो-गरीब हरकतें करती दिखाई दी बच्चियां, लोगों में डर का माहौल, किसी Horror फिल्म के सीन से कम नहीं ये वीडियो
Horror Video Viral : ग्रामीणों का मानना है गांव में भूत का साया है। जिसके चलते बच्चियां अजीबो-गरीब हरकत कर रहे है।
Horror Video Viral
Horror Video Viral : शडडोल। मध्यप्रदेश के जिल शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र के सेटका टोला से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़कियां अजीब हरकत करती देखी जा रही है। जिसे लोग गांव में भूतप्रेत का साया बता रहे है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो कई बार देखे जाते हैं।
Horror Video Viral : ग्रामीणों का मानना है गांव में भूत का साया है। जिसके चलते बच्चियां अजीबो-गरीब हरकत कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां चीखती-चिल्लाती और झूम रही है। लोगो का कहना है कि गांव में किसी ने जादू-टोना कर रहा है जिसके चलते ऐसी हरकत सामने आ रही है।
वहीं जानकार इसे मानसिक रोग बता रहे है। इधर इलाज नही कराते हुए लोग अंधविश्वास के फेर में झाड़फूंक करा रहे है। वही वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त गाव में टीम भेजकर जांच करने की बात कही है।

Facebook



