MP Train Accident: बड़ा हादसा… पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, रेस्क्यू टीम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद
MP Train Accident: बड़ा हादसा... पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, रेस्क्यू टीम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद
MP Train Accident
शहडोल। MP Train Accident: मध्यप्रदेश के शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसा रेलवे स्टेशन के यार्ड लाइन- 10 की बताई जा रही है। यहां से गुजर रही मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलटे गए। सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे के बाद कई घंटों तक यातायात प्रभावित रही। जिस वजह से कई यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया।
दरअसल, शहडोल जिले में रेलवे स्टेश ने के यार्ड लाइन 10 में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई, जिससे की मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलटे गए। इस घटना के बाद काफी देर तक ट्रेने बाधित रही। वहीं सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम का राहत बचाव कार्य जारी किया गया।
MP Train Accident: वहीं इस घटना के के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान कई यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। साथ ही कहा गया कि ट्रेनों की आवागमन बाधित नहीं होगी। बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना सामने आ चुकी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



