एमपी दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, जनसभा का होगा आयोजन, चुनावी साल में भरेंगे हुंकार
Rahul gandhi shehdol tour राहुल गांधी आएंगे शहडोल, होगी जनसभा, शहडोल के ब्यौहारी में राहुल गांधी की होगी जनसभा
Rahul Gandhi's visit to Wayanad
Rahul gandhi shehdol tour: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को चंद ही महीनों का समय बाकी है। इससे पहले चुनावी सियासत की बिसात भी बिछ चुकी है। प्रदेश में पार्टियों के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। जनता को रिझाने और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रहीं है।
Rahul gandhi shehdol tour: हाल ही में बीजेपी के दिग्गजों का प्रदेश में दौरा चल रहा है तो वहीं विपक्ष भी अब पीछे नहीं है। कांग्रेस भी अब फुल फॉर्म में नजर आ रही है। हाल ही में जबलपुर में प्रियंका गांधी ने चुनावी शंखनाद किया था जिसके बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एमपी के दौरे पर आने वाले है। माना जा रहा है कि अगस्त के पहले हफ्ते में राहुल गांधी का शहडोल के ब्यौहारी में दौरा तय हो सकता है।
Rahul gandhi shehdol tour: इस बार के चुनाव में पार्टियों का खास फोसक आदिवासियों पर है। जिसे रिझाने के लिए और इनके बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टियां लगातार आदिवासी क्षेत्रों का दौरा कर रहीं है। जानकारी के मुताबिक शहडोल के ब्यौहारी में राहुल गांधी की बड़ी जनसभआ का आयोजन होगा जिसमें प्रदेशभर के आदिवायी शामिल हो सकते है। गौरतलब है कि आदिवासी इलाके में राहुल गांधी की ये पहली जनसभा होगी।
ये भी पढ़ें- आज ही फुल करा लें अपनी गाड़ी की टंकी, राजधानी के कई पेट्रोल पंप हुए ड्राय, जानें वजह
ये भी पढ़ें- युवक पर पेशाब करने के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- अगर ऐसा होगा तो बुलडोजर भी चलेगा

Facebook



