Shahdol Corruption News Today: 5 किलो काजू…5 किलो बादाम…3 किलो किसमिस, एक घंटे में अफसर खा गए 19000 रुपए से ज्यादा का ड्राई फ्रूट, 6 लीटर दूध की पी गए चाय
Shahdol Corruption News Today: 5 किलो काजू...5 किलो बादाम...3 किलो किसमिस, एक घंटे में अफसर खा गए 19000 रुपए से ज्यादा का ड्राई फ्रूट, 6 लीटर दूध की पी गए चाय
Shahdol Corruption News Today: 5 किलो काजू...5 किलो बादाम...3 किलो किसमिस / Image Source: IBC24
- 13 किलो ड्राईफ्रूट और 6 लीटर दूध की चाय पर ₹19,010 का खर्च
- ₹3.38 लाख की गड़बड़ी उजागर हो चुकी है
- अब तक नहीं हुई सख्त कार्रवाई
शहडोल: Shahdol Corruption News Today जिले सरकारी कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारी अपना काम काज छोड़कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं। सरकारी कर्मचारियों के कारनामों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इन नियुक्ति सरकारी काम काज के लिए हुई है, लेकिन ये मान बैठे हैं कि भ्रष्टाचार करना ही हमारा पहला कर्तव्य है। जी हां 4 लीटर ऑयल पेंट के लिए 168 लेबर और 65 राज मिस्त्री लगाए जाने का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि एक और मामला सुर्खियों में आ गया है। दरअसल जिला स्तरीय जल चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों के लिए 13 किलो ड्राईफ्रूट का बिल पास हुआ है, जिसके लिए 19010 रुपए का भुगतान किया गया है।
Shahdol Corruption News Today मिली जानकारी के अनुसार शहडोल के गोहपारू जनपद पंचायत के भदवाही गांव में 25 मई-25 को बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के सरपंच, सचिव, पंच सहित ग्रामीण भी शामिल हुए थे। अफसरो के स्वागत सत्कार में पंचायत ने 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम और 3 किलो किसमिस अधिकारियों को खिलाने के नाम पर 19 हजार 10 रुपए का भुगतान हुआ है। इतना ही नहीं अफसरों को चाय पिलाने में 6 लीटर दूध और उसमें मिलाने के लिए 5 किलो शक्कर भी खरीदा गया। इससे साफ जाहिर होता है कि जल संरचनाओ की सफाई हो न हो, शासकीय खजाने की सफाई तेजी से की जा रही है।
आपको बता दें कि सकंदी हाई स्कूल और निपनिया स्कूल में पेंटिंग कार्य के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री दिखाए गए थे और इसके एवज में 3 लाख 38 हज़ार रुपए का फर्जी भुगतान किया गया था। मामला सामने आने के बाद भी शहडोल कलेक्टर ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की बल्कि प्राचार्यों को ही राशि वसूली के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची को भी नोटिस जारी किया गया है।

Facebook



