Malaysian model Lishalliny Kanaran, image source: lishallinykanaran instagram
Malaysian model Lishalliny Kanaran sexually assault : लिशालिनी कनारन जो कि मलेशिया की एक मॉडल हैं, ने एक मंदिर के पुजारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार कथित घटना मलेशिया के सेपांग शहर के मारीअम्मन मंदिर में हुई थी। लिशालिनी ने अब इसके बारे में खुलकर जानकारी दी है। उन्होंने पूरी कहानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। लिशालिनी ‘मिस ग्रैंड मलेशिया 2021’ भी रह चुकी हैं।
अपनी साझा की गई पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो बहुत धार्मिक नहीं रही, इसलिए उन्हें पूजा-पाठ करने की पूरी जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने मंदिर जाना शुरू किया, तो मंदिर में एक पुजारी उन्हें रिवाजों के बारे में हमेशा जानकारी देता था।
मॉडल के अनुसार घटना शनिवार, 21 जून की है, उस दौरान लिशालिनी की मां भारत में थीं। इसलिए उस दिन वो अकेले ही मंदिर गई थीं। लिशालिनी कनारन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “उस दिन, जब मैं पूजा कर रही थी, जब मैं प्रार्थना कर रही थी, तो वे (पुजारी) मेरे पास आए और मुझसे कहा कि उनके पास कुछ पवित्र जल है और मेरे लिए बांधने के लिए एक रक्षा सूत्र, आशीर्वाद है। उन्होंने मुझसे प्रार्थना के बाद उनसे मिलने को कहा।”
आगे लिखा कि “शनिवार होने की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी। इसलिए आशीर्वाद और अनुष्ठान करने वाले वे अकेले थे। पुजारी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा। लगभग डेढ़ घंटे इंतजार के बाद पुजारी ने उन्हें अपने पीछे चलने के लिए कहा। “उन्होंने पवित्र जल और डोरी ली और कार्यालय की ओर चल दिए। मैं उनके पीछे-पीछे गई, फिर भी मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था, मुझे कुछ बेचैनी सी हो रही थी।”
हिचकिचाते हुए लिशालिनी पुजारी के ऑफिस में चली गईं। उनके मुताबिक वहां पुजारी ने एक तेज खुशबू वाला पानी पवित्र जल में मिलाया और कहा कि यह भारत से लाया गया है और आम लोगों को नहीं दिया जाता है।
मॉडल के अनुसार पुजारी बार बार-बार उनके चेहरे पर खुशबूदार पानी का छिड़काव किया, जिससे उनकी आंखें नहीं खुल पा रही थीं। फिर पुजारी ने लिशालिनी से सूट उठाने को कहा, जब लिशालिनी ने इनकार किया, तो पुजारी ने गुस्से में कहा कि उनके कपड़े बहुत टाइट हैं और फिर से पानी छिड़क दिया।
लिशालिनी ने आगे बताया कि “अचानक, उसने मेरा सिर पकड़ लिया और मुझे छूते हुए बुदबुदाता रहा। फिर बिना कुछ बताए उसने अपना हाथ मेरे ब्लाउज के अंदर, मेरी ब्रा में डाल दिया, और मुझे गलत तरीके से छूने लगा। उसने कहा कि अगर मैं उसके साथ ‘ऐसा’ करूं तो यह ‘आशीर्वाद’ होगा क्योंकि वो ईश्वर की सेवा करता है। मेरा दिमाग जानता था कि उस पल में सब कुछ गलत था, फिर भी मैं हिल नहीं पा रही थी। मैं बोल नहीं पा रही थी। मैं जम गई थी, मुझे अब भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ।”
उन्होंने लिखा आगे लिखा कि “मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मैं हर जगह अकेली जाती हूं। काम, मीटिंग, इवेंट, यहां तक कि पार्टियां भी, और एक बार भी किसी ने मुझे ऐसे हाथ नहीं लगाया, लेकिन जिस एक जगह के बारे में मुझे लगता था कि मुझे सुकून मिलेगा, जहां मैं किसी बड़ी चीज से जुड़ाव ढूंढ रही थी, वहीं ये हुआ। एक मंदिर में। वो विश्वासघात सबसे गहरा घाव देता है। मैं ज्यादा विस्तार में नहीं जाऊंगी। लेकिन उस पुजारी ने मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया और मैं कुछ नहीं कर पाई।”
घटना के बाद लिशालिनी कई दिनों तक इस सदमे में रहीं कि एक मंदिर में मेरे साथ ऐसा हुआ। उन्होंने बताया कि वो इतना परेशान थीं कि कई रातों तक रोती रहीं। लिशालिनी इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बता सकीं, और ना ही पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत कर पायी। आखिरकार उन्होंने हिम्मत करके 4 जुलाई को अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया। उनकी मां ने उनके पिता और दोनों भाइयों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई।
मॉडल ने यह भी आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने भी उन्हें धमकी दी और कहा कि अगर तुमने यह बात पब्लिक के सामने बताई, तो तुम्हारी गलती मानी जाएगी। लिशालिनी ने आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन आरोपी पुजारी को बचाने की कोशिश कर रहा है। बहरहाल पुलिस पुजारी की तलाश में जुटी है।
read more; पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हमलावरों ने नौ यात्रियों की गोली मारकर हत्या की
read more: छंटनी का नोटिस जल्द आने वाला है: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कर्मचारियों से कहा