Shahdol News: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक लापरवाही का नमूना: सड़क न होने से महिला की मौत, गांव वालों ने शव को लकड़ी की बल्लियों पर उठाया…

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आई यह खबर दिल को झकझोर देने वाली है वो इसलिए क्योंकि, एक महिला की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि गांव तक सड़क नहीं थी।

Shahdol News: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक लापरवाही का नमूना: सड़क न होने से महिला की मौत, गांव वालों ने शव को लकड़ी की बल्लियों पर उठाया…

Shahdol News

Modified Date: October 29, 2025 / 11:37 am IST
Published Date: October 29, 2025 10:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • शहडोल के बुढ़वा धरी नंबर 2 गांव में महिला की सड़क न होने से मौत।
  • कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला।
  • शव को बल्लियों पर उठाकर गांव ले जाते दिखा वायरल वीडियो।

Shahdol News: शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आई यह खबर दिल को झकझोर देने वाली है वो इसलिए क्योंकि, एक महिला की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि गांव तक सड़क नहीं थी। यह घटना ग्रामीण विकास के खोखले दावों की पोल खोलती है। चलिए पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।

क्या है पूरा मामला विस्तार से जानिए…

Shahdol News: पूरा मामला बुढ़वा धरी नंबर 2 गांव का है, जहां एक महिला कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार और ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ता इतना बदहाल था कि वे सही समय पर उसे स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं ले जा सके। परिणाम, महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद जो दृश्य सामने आया, उसने सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़का दिया। वायरल वीडियो में देखा गया कि गांव के लोग महिला के शव को लकड़ी की बल्लियों के सहारे उठाकर, घुटनों तक कीचड़ में धंसे हुए, गांव की ओर लौट रहे हैं। किसी के पास एंबुलेंस बुलाने का साधन नहीं था, न ही कोई पक्का रास्ता जिससे शव को ले जाया जा सके। ग्रामीणों के चेहरों पर गुस्सा और बेबसी दोनों साफ झलक रहे थे।

ग्रामीण प्रशासन पर जमके बरसे

ग्रामीणों ने बताया कि यह इलाका बरसात के बाद से पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है। कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि गांव तक न तो एंबुलेंस पहुंच सकती है और न ही कोई वाहन। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

 ⁠

पीड़ित परिवार में शोक की लहर

Shahdol News: पीड़िता के परिवार का कहना है कि अगर सड़क होती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने बताया कि महिला को चोट लगने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन कीचड़ में फिसलन इतनी ज्यादा थी कि लोग उसे कंधे पर लेकर भी नहीं चल पाए। कई जगह उसे उठाकर बल्लियों पर रखना पड़ा।

स्थानीय अधिकारियों ने जांच के दिए आदेश

Shahdol News: वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। स्थानीय अधिकारियों ने जांच के आदेश जारी किए हैं और कहा है कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :- 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।