Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं के लिए खतरा! ऑपरेशन से पहले बुरा हाल, 10 से ज्यादा मरीज हर हफ्ते झेल रहे दर्दनाक जलन

Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं के लिए खतरा! ऑपरेशन से पहले बुरा हाल, 10 से ज्यादा मरीज हर हफ्ते झेल रहे दर्दनाक जलन

Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं के लिए खतरा! ऑपरेशन से पहले बुरा हाल, 10 से ज्यादा मरीज हर हफ्ते झेल रहे दर्दनाक जलन

Shahdol News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 9, 2025 / 08:52 am IST
Published Date: October 9, 2025 8:52 am IST

शहडोल: Shahdol News:  शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रही लापरवाही अब गर्भवती महिलाओं और सर्जरी कराने आने वाले मरीजों के लिए खतरा बन चुकी है। यहाँ ऑपरेशन से पहले लगाए जाने वाला सर्जिकल सॉल्यूशन, त्वचा साफ करने वाला, अब मरीजों के लिए घातक साबित हो रहा है। इस सॉल्यूशन के प्रयोग से महिलाओं की त्वचा जलने, छाले पड़ने और घाव बनने के मामले बढ़े हैं। हर हफ्ते 10 से ज्यादा मरीज इस समस्या का शिकार हो रहे हैं।

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन से पहले लगाया जाने वाला पोवीडोन आयोडीन सॉल्यूशन, त्वचा साफ करने वाला तरल, घातक साबित हो रहा है। इस सॉल्यूशन के प्रयोग से महिलाओं की त्वचा जलने, छाले पड़ने और घाव बनने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन को पिछले दो महीने से यह रिपोर्ट मिल रही है कि सॉल्यूशन लगाने के कुछ ही घंटे बाद मरीजों की त्वचा में तेज जलन, लालपन और छाले जैसी समस्या आ रही है। मुख्य रूप से इसका असर गर्भवती महिलाओं में ज्यादा देखा जा रहा है। विभाग ने आनन-फानन इसकी सप्लाई रोक दी है और नए सॉल्यूशन की व्यवस्था की है। वहीं मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रसव के दौरान लगाई जा रही दवा सर्जिकल सॉल्यूशन के बाद इसका विपरीत असर देखने को मिला है।

Shahdol News:  प्रसूताओं के शरीर के पिछले हिस्से में चमड़ी झुलसने लगी, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। हैरत की बात यह है कि इलाज के दौरान सर्जिकल सॉल्यूशन के उपयोग से ज्यादातर प्रसूता महिलाओं को परेशानी हो रही है जिससे गर्भवती महिलाओं की त्वचा जल रही है। जब प्रबंधन को इस मामले की जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। क्या मेडिकल कॉलेज में प्रयोग हो रहे जहरीले सॉल्यूशन का कोई जिम्मेदार नहीं। और कब तक गर्भवती महिलाओं की त्वचा और जान के साथ यूं ही लापरवाही खेलती रहेगी व्यवस्था।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।