Shajapur News: हिंदू महिला के घर देर रात पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, हंगामे के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया
Shajapur News: हिंदू महिला के घर देर रात पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, हंगामे के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया
Shajapur News/Image Source: IBC24
- शाजापुर में देर रात बवाल,
- हिंदू महिला के घर पहुंचा युवक,
- विवाद के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार,
शाजापुर: Shajapur News: शाजापुर जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी नगर में सोमवार देर रात एक युवक के एक हिंदू महिला के घर आने-जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मुगलपुरा निवासी अमन का काशी नगर में रहने वाली एक हिंदू महिला के घर अक्सर आना-जाना था।
Shajapur News: सोमवार को भी अमन महिला के घर पहुंचा जिसकी सूचना स्थानीय रहवासियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए। युवक के महिला के घर आने को लेकर स्थानीय लोगों और संगठन के कार्यकर्ताओं में कहासुनी और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Shajapur News: स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमन को महिला के घर से बाहर निकाला और उसे हिरासत में ले लिया। लालघाटी थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



