Shajapur Crime News/Image Source : IBC24
शाजापुर: Shajapur Crime News: जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र में एक गल्ला व्यापारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जितेंद्र राठौर उर्फ राजा राठौर के रूप में हुई है जो लोंदिया रोड पर गल्ला खरीदने की दुकान संचालित करते थे। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Shajapur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मृतक के भाई भूपेंद्र राठौर ने लालघाटी थाने पहुंचकर सूचना दी कि उसके भाई जितेंद्र का शव दुकान में फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More : ये है जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की असली वजह? भरे सदन में जेपी नड्डा ने कही थे ये बात, सामने आया वीडियो
Shajapur Crime News: लालघाटी थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि व्यापारी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।