Publish Date - July 22, 2025 / 01:36 PM IST,
Updated On - July 22, 2025 / 04:18 PM IST
Ujjain News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
उज्जैन महाकाल मंदिर में विवाद,
महाकाल गर्भगृह में बिना अनुमति पहुंचे BJP विधायक का बेटा,
रोकने पर कर्मचारी को धमकाने का आरोप
उज्जैन: Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर एक विवाद सामने आया है। आरोप है कि इंदौर-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश किया और जब एक मंदिर कर्मचारी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसे कथित तौर पर धमकाया गया।
Ujjain News: घटना सोमवार तड़के भस्म आरती के बाद की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा रविवार रात उज्जैन पहुंची थी। सोमवार सुबह लगभग ढाई बजे वे अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनका बेटा रुद्राक्ष भी उनके साथ था।
Ujjain News: मंदिर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति केवल विधायक गोलू शुक्ला को दी गई थी लेकिन रुद्राक्ष शुक्ला ने भी अंदर जाकर करीब पांच मिनट तक पूजा-अर्चना की। मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे द्वारा रोके जाने पर कथित तौर पर उसे धमकाया गया।
क्या रुद्राक्ष शुक्ला को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति थी?
नहीं, मंदिर प्रशासन के अनुसार गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति केवल विधायक गोलू शुक्ला को दी गई थी, रुद्राक्ष शुक्ला को नहीं।
महाकाल मंदिर गर्भगृह में प्रवेश किसे मिलता है?
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में केवल विशेष अनुमति प्राप्त व्यक्तियों, जैसे उच्च अधिकारी, पुजारी या विशेष आमंत्रित मेहमानों को ही प्रवेश की अनुमति होती है।
"महाकाल मंदिर गर्भगृह विवाद" क्यों चर्चा में है?
यह विवाद इसलिए चर्चा में है क्योंकि एक राजनीतिक नेता के पुत्र पर नियमों का उल्लंघन कर गर्भगृह में प्रवेश करने और मंदिर कर्मचारी को धमकाने का आरोप लगा है।
क्या इस विवाद में पुलिस कार्रवाई हुई है?
अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुलिस कार्रवाई की सूचना नहीं है, लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा आंतरिक जांच की जा रही है।
भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में कौन जा सकता है?
भस्म आरती के समय भी गर्भगृह में केवल उन्हीं को प्रवेश की अनुमति होती है जिन्हें प्रशासन या पुजारियों की ओर से विशेष अनुमति मिली हो।