Shajapur Viral Video: गोवंश तस्करी करते पकड़े गए दो युवक, गोरक्षकों ने की पिटाई, पेड़ से बांधकर सौंपा पुलिस को, वीडियो हुआ वायरल
गोवंश तस्करी करते पकड़े गए दो युवक, गोरक्षकों ने की पिटाई, पेड़ से बांधकर सौंपा पुलिस को...Shajapur Viral Video: Two youths caught smuggling
Shajapur Viral Video | Image Source | IBC24
- शाजापुर में गोवंश तस्करों की पकड़कर पिटाई,
- पेड़ से बांधकर सौंपा पुलिस को,
- पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,
शाजापुर/रिपोर्टर आफताब अली: Shajapur Viral Video: गो रक्षा टीम ने दो गोवंश तस्कर को पकड़कर की जमकर पिटाई घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इस मामले पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। नेशनल हाईवे 52 पर गोवंश तस्करी की सूचना मिलने पर गो रक्षक टीम मौके पर पहुंची एवं दो तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों ने नेशनल हाईवे से गोवंश की तस्करी करने की कोशिश की थी।
Read More : Bhilai Suicide News: 2 महीने की गर्भवती नवविवाहिता ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
Shajapur Viral Video: गो रक्षक टीम ने दोनों तस्करों की जमकर पिटाई की और बाद में उन्हें एक पेड़ से बांध कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गो रक्षक टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेशनल हाईवे 52 पर गोवंश की तस्करी करने वाले हैं।
Shajapur Viral Video: इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दो तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान भादर लोहार खरगोन, जितेंद्र भिलाला खंडवा निवासी के रूप में हुई है पुलिस ने बताया कि गोवंश तस्करी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Facebook



