श्योपुर: कूनो से फिर फरार हुआ चीता ओबान, कल शाम लौटा था जंगल, अभी नदी के किनारे डाला डेरा

महज 24 घंटे के भीतर ओबान के अपने क्षेत्र से बाहर निकलने की यह दूसरी घटना हैं, जबकि कल शाम ही उसे झार बड़ौदा के खेत से वापिस लाया गया था।

  •  
  • Publish Date - April 3, 2023 / 02:32 PM IST,
    Updated On - April 3, 2023 / 02:32 PM IST

MP cheeta oban bhaga

Cheetah Oban absconded again: घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद कूनो के अपने क्षेत्र में लौटा चीता ओबान फिर से भाग निकला हैं। ट्रैकिंग में जानकारी मिली हैं की वह इस बार पार्वती बड़ौदा गांव में नदी के पास बैठा हुआ हैं। खबर मिलते ही पुलिस और फारेस्ट की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। महज 24 घंटे के भीतर ओबान के अपने क्षेत्र से बाहर निकलने की यह दूसरी घटना हैं, जबकि कल शाम ही उसे झार बड़ौदा के खेत से वापिस लाया गया था। इसके लिए ट्रेनर की मदद ली गई थी। Cheetah Oban absconded again

IAS अफसर के लापता कुत्ते की तलाश में जुटी पुलिस, शहर भर में लगाए गए पोस्टर, इनाम का भी ऐलान

पहाड़ी कोरवा दंपत्ति आत्महत्या मामले में सियासत शुरू, नारायण चंदेल ने बताया ‘भूख और बेरोजगारी’ के कारण आत्महत्या

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक