MP Patwari Transfer List: पटवारियों के तबादलों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी, जेल में बंद पटवारी का भी कर दिया ट्रांसफर, कांग्रेस ने उठाए सवाल
पटवारियों के तबादलों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी, जेल में बंद पटवारी का भी कर दिया ट्रांसफर...MP Patwari Transfer List: Big mistake in the list
MP Patwari Transfer List | Image source | IBC24
- ट्रांसफर नीति आने के बाद थोक तबादले,
- जिले में पटवारियों के तबादलों की हुई सूची जारी,
- जेल में बंद पटवारी का भी हुआ ट्रांसफर,
श्योपुर: MP Patwari Transfer List: कांग्रेस ने पटवारियों के तबादलों को लेकर कहा है कि मध्यप्रदेश में इन दिनों “तबादला एक्सप्रेस” चल रही है। रोजाना अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी हो रही है। श्योपुर जिला प्रशासन ने 21 पटवारियों के तबादले किए हैं। पटवारियों के तबादलों की दो सूचियाँ जारी हुईं थीं।
MP Patwari Transfer List: लेकिन एक सूची में हैरानी की बात यह रही कि उसमें ऐसे पटवारी का भी नाम शामिल था जो कि वर्तमान में जेल में बंद है। श्योपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी इन दो सूचियों में एक में 9 पटवारी और दूसरी में 12 पटवारियों के नाम शामिल हैं।
MP Patwari Transfer List: विशेष बात यह है कि एक सूची में विजयपुर तहसील के पटवारी हेमंत मित्तल का नाम भी था। दरअसल हेमंत मित्तल को धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ दिन पहले ही जेल भेजा है। पटवारी हेमंत मित्तल को विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में स्थानांतरित किया गयाए लेकिन ये वर्तमान में जेल में बंद है। बड़ौदा थाने के टीआई ने बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी के एक प्रकरण में धारा 420 व अन्य धाराओं में 6 आरोपी हैं। इनमें पटवारी हेमंत मित्तल भी हैए जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
MP Patwari Transfer List: कलेक्टर अर्पित वर्मा ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है यहां तक की कैमरे के सामने आने से ही मना कर दिया है हालांकि जिला कलेक्टर से यह बड़ी चूक हुई है क्योंकि आरोपी पटवारी जेल में बंद है और उसका जेल में ही बंद रहते रहते में विजयपुर से जिला मुख्यालय श्योपुर में ट्रांसफर हो गयाए मामला काफी गंभीर है और कलेक्टर इसमें कहीं ना कहीं गलती में है जिसकी वजह से कलेक्टर खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं और इस मामले पर कुछ बात भी नहीं करना चाह रहे हैं ।

Facebook



