Nepal Protest Update: ‘हम वापस आना चाहते हैं’, नेपाल हिंसा में फंसे युवाओं ने भेजा भावुक वीडियो, पीएम मोदी से लगाई मदद की पुकार
Nepal Protest Update: ‘हम वापस आना चाहते हैं’, नेपाल हिंसा में फंसे युवाओं ने भेजा भावुक वीडियो, पीएम मोदी से लगाई मदद की पुकार
Nepal Protest Update/Image Source: IBC24
- काठमांडू में फंसे श्योपुर के 5 युवा,
- पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार,
- सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन अब बेकाबू,
श्योपुर: Sheopur News: नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पांच युवा वहां फंस गए हैं। बढ़ती हिंसा और अस्थिर हालात के चलते इन युवाओं ने भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है। Nepal Protest Update
Nepal Protest Update: वीडियो में यह पांचों युवक एक कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं और बेहद चिंतित स्वर में बता रहे हैं कि काठमांडू की सड़कों पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि पिछले दो दिनों से राजधानी में प्रदर्शन तेजी से हिंसक हो गए हैं और अब उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है। नेपाल सरकार द्वारा लगाए गए सोशल मीडिया बैन के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे जिसमें खासकर स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल थे।
Nepal Protest Update: शुरुआत में यह आंदोलन शांतिपूर्ण था लेकिन बीते 24 घंटों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। श्योपुर जिले के जिन युवाओं ने प्रधानमंत्री से मदद मांगी है वे किसी निजी काम या रोजगार के सिलसिले में नेपाल पहुंचे थे। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है की हम श्योपुर, मध्यप्रदेश से हैं। काठमांडू में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। हर तरफ तनाव और हिंसा है। हम सुरक्षित नहीं हैं। कृपया हमारी सुरक्षित वापसी के लिए मदद करें।

Facebook



