Shivpuri News: पत्नी के प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, मौसेरे भाई ने कर दिया ये कांड

पत्नी के प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, मौसेरे भाई ने कर दिया ये कांड Husband was becoming a hindrance in wife's love affair

Shivpuri News: पत्नी के प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, मौसेरे भाई ने कर दिया ये कांड

Cousin brother murdered husband who was becoming a hindrance in wife's love affair

Modified Date: April 26, 2023 / 11:51 am IST
Published Date: April 26, 2023 11:49 am IST

Murder of husband who is becoming a hindrance in wife’s love affair: शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने बीते दिनों बांसखेड़ी के पास हुए अंधे कत्ल के मामले को ट्रेस करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर उसकी मौसी के लड़के के इशारे पर 4 लोगों ने सिर कुचलकर की थी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि 17 अप्रैल को बांसखेड़ी रोड पर किनारे एक युवक का शव सिर कुचली हालत में मिला था। चेहरा स्पष्ट न होने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई । 2 दिन बाद मृतक के परिजन उसे तलाशते हुए देहात थाने पहुंचे और शव की पहचान रविंद्र जाटव के रूप में हुई।

READ MORE: पंचायत सचिव से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर बताई वजह 

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल और सीडीआर निकाली तो उसमें पता चला की मौत से पूर्व रविंद्र की आखिरी बात पवन से हुई थी। पुलिस ने पवन को राउंडअप कर जब पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने रविंद्र को शराब के नशे में धुत करने के बाद सिर पर पत्थर पटक कर मार दिया था। श्यामलाल मृतक रविंद्र की मौसी का लड़का है। श्यामलाल का काफी सालों से रविंद्र के घर आना-जाना था और उसके रविंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे।

READ MORE: ‘वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं..’ शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम 

करीब डेढ़ साल पहले जब रविंद्र ने इस बात का विरोध किया तो श्याम लाल व रविंद्र की पत्नी का मिलना जुलना बंद हो गया। रविंद्र की पत्नी ने भी श्यामलाल को साफ शब्दों में उसके घर आने से मना कर दिया था। इसी बात पर श्यामलाल बौखलाया हुआ था और वह कई दिनो से रविंद्र को रास्ते से हटाना चाह रहा था, और उसने अपने भांजे पवन और साले जीत कुमार को कुछ पैसे देकर रविंद्र की हत्या की सुपारी दे दी थी । भांजे व साले ने अपने दो दोस्त अंकित और अभिषेक के साथ मिलकर महज शराब पार्टी के खर्चे में इस घटना को अंजाम दे दिया था। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में