Farmer commits suicide after being cheated by panchayat secretary
नीमच। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अठाना में उस समय सनसनी फेल गई, जब एक किसान ने खेत पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने लाखों रुपए की धोखाधड़ी का पंचायत सचिव पर आरोप लगाया।
दरअसल अठाना नगर में रहने वाले धन्नालाल नामक व्यक्ति ने अपने परिचित पंचायत सचिव प्रेमचंद माली नामक व्यक्ति को खेत खरीदने के नाम पर राशि दी, लेकिन आरोपी द्वारा उक्त खेत को न तो मृतक के नाम किया गया और न ही पैसे वापस दिए गए, जिसके बाद परेशान होकर किसान ने खेत पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद एक मृतक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मृतक धन्नालाल ने ग्राम पंचायत के सचिव प्रेमचंद माली पर आरोप लगाते हुए बताया कि 8 माह पूर्व दोनों ने शामिल में एक खेत खरीदा था, जिसके नाम पर 16 लाख रुपए के लगभग दिए और अपना घर भी सचिव के नाम पर करवा दिया, लेकिन 8 माह का समय गुजर जाने के बाद भी न तो खेत मृतक के नाम किया और ना ही वापस पैसे लोटाए ।
वीडियो में किसान ने बताया कि उसने बाजार से पैसे उठाकर पंचायत सचिव को दिए थे। लाखों रुपए का कर्जा होने से परेशान होकर किसान ने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गुस्साए परिजनों ने नीमच जिला चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन किया व आरोपी पंचायत सचिव प्रेमचंद माली को गिरफ्तार करने की मांग की मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें