Poonam Gupta CRPF Wedding Video: राष्ट्रपति भवन में दुल्हन बनी प्रदेश की बेटी पूनम गुप्ता / Image Source: Screengrab
शिवपुरी: Poonam Gupta CRPF Wedding Video इन दिनों मध्यप्रदेश की जांबाज बेटी पूनम गुप्ता की चर्चा पूरे देश में हो रही है। और चचा हो भी क्यों न? पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में जो हुई है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में क्यों हुई? तो चलिए आपको बताते हैं कि पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में क्यों हुई?
Poonam Gupta CRPF Wedding Video दरअसल मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहने वाली पूनम गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात हैं। पूनम सीआरपीएफ की जवान है जो महिला असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं। बताया जाता है कि पूनम के काम से राष्ट्रपति महोदया बेहद खुश हैं, जिसके चलते उन्होंने पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित करने का फैसला लिया।
पूनम की शादी के लिए भवन परिसर में मौजूद मदर टेरेसा क्राउन परिसर को व्यापक रूप से सजाया गया था। राष्ट्रपति भवन में हुई इस अनोखी शादी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। इस आयोजन में गिने-चुने मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था और शादी को लेकर सुरक्षा के लिहाज से खास सतर्कता बरती गई थी।
शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता का विवाह जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। यह शादी अवनीश कुमार और पूनम दोनों के लिए बेहद खास है और देश में चर्चा का विषय भी है।
शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता के पिता नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर काम कर रहे हैं। असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड की परीक्षा भी पास की। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा रही हैं।
▶️ #CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं
▶️सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में हो गई है। यह ऐतिहासिक शादी 12 फरवरी की रात हुई है। पूनम गुप्ता अभी राष्ट्रपति की पीएसओ हैं, राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से उनकी… pic.twitter.com/ZDUk4Q5Kgk
— IBC24 News (@IBC24News) February 14, 2025