Shivpuri News : भैंसा ने रोक दी ट्रैफिक! सड़क पर अचानक हुआ बेकाबू, कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को पंजाब से आया एक भैंसा अचानक हिंसक हो गया और चार किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ता रहा। इस दौरान उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मारी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई

Shivpuri News : भैंसा ने रोक दी ट्रैफिक! सड़क पर अचानक हुआ बेकाबू, कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

Shivpuri News

Modified Date: November 11, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: November 11, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • पंजाब से आया भैंसा शिवपुरी में हुआ बेकाबू, 4 किमी तक दौड़ा।
  • रास्ते में कई बाइक सवारों को मारी टक्कर, मचा हड़कंप।
  • पशुपालन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद भैंसे को काबू किया।

शिवपुरी: शिवपुरी शहर में सोमवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली। पंजाब के करनाल से आया एक भैंसा अचानक हिंसक हो गया और करीब चार किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर दौड़ता रहा। इस दौरान उसने कई बाइक सवारों को टक्कर भी मार दी जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भैंसे को काबू में किया।

Shivpuri News जानकारी के अनुसार भैंसा माधव चौक से दौड़ता हुआ पुराने प्राइवेट बस स्टैंड तक पहुंचा। रास्ते में उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मारकर हड़कंप मचा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी। टीम ने पहुंच कर भैंसे को सुरक्षित ढंग से काबू में किया।

Shivpuri News पशुपालन विभाग के उप संचालक एल.पी. शर्मा ने बताया कि यह भैंसा सरकार की योजना के तहत ग्रामीणों को देने के लिए पंजाब के करनाल से भोपाल के ठेकेदार द्वारा भेजा गया था। जब भैंसे को जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय पर वाहन से उतारा गया, तभी वह उत्तेजित होकर भाग निकला। शर्मा ने कहा कि लंबे सफर की थकान और नए वातावरण के कारण भैंसा परेशान हो गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।