Shivpuri News: आरक्षक ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, महिला ने बताई हैवानियत की पूरी कहानी

Shivpuri News: आरक्षक ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, महिला ने बताई हैवानियत की पूरी कहानी

  • Reported By: Shalu Goswami

    ,
  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 08:55 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 08:56 PM IST

Shivpuri News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कानून का रखवाला बना हैवान,
  • पत्नी पर लात-घूंसों की बरसात,
  • अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी: Shivpuri News:  पोहरी थाना में पदस्थ आरक्षक राजेन्द्र खरे पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी साक्षी खरे ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर की रात शराब के नशे में पति ने गाली-गलौज करते हुए उस पर मुक्कों और लातों से हमला किया। मारपीट इतनी बर्बर थी कि उसके शरीर पर गंभीर चोटें और नीले निशान पड़ गए।

Read More : ‘जाओ, भगवान से कहो कुछ करें’, भगवान विष्णु की मूर्ति पुनःस्थापना की मांग खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

Shivpuri News:  साक्षी का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज और घरेलू विवादों को लेकर ससुराल पक्ष लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा है। इससे पहले भी पति ने शराब पीकर मारपीट की थी लेकिन परिजनों के दबाव में उसने शिकायत वापस ले ली थी।

Read More : जेल प्रहरी दिन में वर्दी, शाम को शिक्षक! मैहर के ‘आर्यन सर’ की अनोखी कहानी, कर रहे शिक्षा की नि:स्वार्थ सेवा

Shivpuri News:  घटना के बाद 16 सितंबर को पीड़िता मायके वालों के साथ पोहरी थाने पहुँची और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। गंभीर हालत में घायल साक्षी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।

"पोहरी थाना आरक्षक मारपीट मामला" कब सामने आया?

यह मामला 8 सितंबर 2025 की रात की घटना है, जिसकी शिकायत 16 सितंबर को दर्ज कराई गई।

क्या "साक्षी खरे" ने पहले भी शिकायत की थी?

हाँ, साक्षी ने पहले भी मारपीट की शिकायत की थी, लेकिन परिवार के दबाव में शिकायत वापस लेनी पड़ी थी।

"राजेन्द्र खरे" के खिलाफ कौन-कौन सी धाराओं में केस दर्ज हुआ है?

पुलिस ने दहेज प्रताड़ना (498A), घरेलू हिंसा और मारपीट (323, 506 आदि) धाराओं में केस दर्ज किया है।

"साक्षी खरे की हालत" अभी कैसी है?

वह गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल अस्पताल में भर्ती होकर इलाज ले रही है।

क्या "पोहरी थाना पुलिस" ने कार्रवाई शुरू कर दी है?

हाँ, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।