कल पहली बार उज्जैन में होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर
Shivraj cabinet meeting will be held in Ujjain for the first time tomorrow, these important issues may be sealed
Shivraj
Shivraj cabinet meeting will be held in Ujjain for the first time tomorrow: भोपाल: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए विश्व विख्यात उज्जैन को इन दिनों सजाया-संवारा जा रहा है..यहां स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर को भव्य स्वरूप दिया गया है…महाकाल कारिडोर का शुभारंभ स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करनेवाले हैं…इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं…प्रधानमंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर राज्य सरकार भी उत्साहित है. यही कारण है कि मध्यप्रदेश केबिनेट की बैठक भी यहां रखी गई है…पीएम मोदी के दौरे से पहले आयोजित की जा रही केबिनेट की इस अहम बैठक में सीएम शिवराज सिंह सहित राज्य सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे..अधिकारियों के अनुसार आजादी के बाद यह पहली बार है जबकि राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक उज्जैन में होगी .

Facebook



