Shivraj Singh Video : मामा ने भांजे-भांजियों को दे दी Flying Kiss, गायत्री मंत्र का समझाया सही अर्थ, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Shivraj Singh Flying Kiss Video: शिवराज सिंह चौहान के काफिले को आज स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने सड़क पर ही रोक लिया।
Shivraj Singh Latest Video
Shivraj Singh Flying Kiss Video : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को आज स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने सड़क पर ही रोक लिया। पूर्व मुख्यमंत्री कटारा हिल में वृक्षारोपण के कार्यक्रम से अपने निवास की ओर वापस लौट रहे थे। तभी कटारा हिल स्थित संस्कार भारती विद्यापीठ के बच्चो और शिक्षको ने काफिला रोका। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजन और बच्चो ने मिलने का आग्रह किया।
read more : प्यार, हवस और हत्या… चाची और भतीजे ने मिलकर पति को सुलाई मौत की नींद, ऐसे हुआ खुलासा
Shivraj Singh Flying Kiss Video : जैसे ही काफिले को रोका तो शिवराज सिंह चौहान भी तुरंत बच्चों से मिलने उनके बीच पहुंच गए। बच्चों ने मामा मामा के नारे लगाए, बच्चों के भारी उत्साह के बीच स्कूल का माहौल बच्चो की आवाज से गुंजायमान हो गया। शिवराज सिंह मां सरस्वती का पूजन कर बच्चों के बीच पहुंचे। जिसके बाद बच्चों को गायत्री मंत्र सिखाकर उसका अर्थ समझाया। बच्चों को जल्दी उठने, पढ़ने और आगे बढ़ने की शिक्षा दी। बच्चो ने अंत में मामा को जाने से रोका। शिवराज ने बच्चो को फ्लाइंग किस देकर विदा ली।
आज का दिन भी पावन था और अनुभव भी अद्भुत हुआ।
पौधरोपण के कार्यक्रम से वापिस निवास लौट रहा था कि तभी कटारा हिल्स स्थित संस्कार भारती विद्यापीठ संस्थान के बच्चों तथा शिक्षकों ने रास्ता रोक लिया और संस्थान चलने का आग्रह किया। इस प्रेम से भरे आग्रह को मैं कैसे टालता!
बच्चों से… pic.twitter.com/Td3JdYDCZk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2024

Facebook



