कुछ ही देर में बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगी शिवरंजनी तिवारी, कहा- धीरेंद्र शास्त्री नहीं मिले तो…देखें वीडियो
कुछ ही देर में बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगी शिवरंजनी तिवारी! shivranjani tiwari statement on marriage with dhirendra krishna shastri
छतरपुर। shivranjani tiwari statement on marriage with dhirendra krishna shastri पिछले कुछ दिनों से शिवरंजनी तिवारी का नाम छतरपुर के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से जोड़ा जा रहा है। ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि शिवरंजनी बाबा से शादी की मनाकामना को लेकर गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा कर रही हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कुछ ही देर में शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम के लिए निकलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार नहीं मिले तो भी जाऊंगी दर्शन करने। मन में जो संकल्प लिया है उसको पूरा करूंगी।
देखें वीडियो…

Facebook



