Sidhi Peshab Kand: Big blow to BJP, veteran leader resigns

सीधी पेशाब कांड : भाजपा को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Sidhi Peshab Kand : जिला महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे पार्टी में समानता का आभाव

Edited By :   Modified Date:  July 8, 2023 / 08:34 AM IST, Published Date : July 8, 2023/8:34 am IST

सीधी : Sidhi Peshab Kand : जिले में भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी नागरिक पर पेशाब करने का मामला सीएम शिवराज के माफी मांगने के बाद भी शांत नहीं हो रहा है। सीएम द्वारा माफ़ी मांगने के बाद भी आदिवासी समाज शायद इस दुर्व्यवहार को अब तक नहीं भुला पाया है। यही वजह है कि समाज से आने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी से भी नाराज़ हैं। इनमें से एक जिला महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे पार्टी में समानता का आभाव कारण बताया है।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने गंगाजल से किया सीधी पेशाब कांड पीड़ित का शुद्धिकरण, सीएम शिवराज पर साधा निशाना 

विवेक कॉल ने विधायक केदारनाथ शुक्ला पर लगाए आरोप

Sidhi Peshab Kand :  उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है। विवेक कोल ने अपने पत्र में विधायक केदारनाथ शुक्ला पर गंभीर आरोपी भी लगाए हैं। विवेक कोल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि, ” विधायक केदार शुक्ला ने हर तरफ अपने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आतंक मचा रखा है, आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा कर आदिवासी भाइयों पर अत्याचार किया, सीधी के व्यापारी सुनील भुर्तिया का अपहरण कर जानलेवा हमला करवाया और बाद में अपराधी धर्मेन्द्र शुक्ला को मंडल अध्यक्ष बनवा दिया। इसके साथ ही सीधी के कलाकारों और पत्रकारों को नंगा करके थाने में पिटवाना तो चल ही रहा था कि अब इनके प्रतिनिधि ने आदिवासी समाज के एक भाई के चेहरे में पेशाब कर दिया।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, गरज चमक के साथ हो सकता है वज्रपात 

खुलकर लड़ना चाहते हैं आदिवासी भाइयों की लड़ाई

Sidhi Peshab Kand :  उन्होंने लिखा कि “मेरी बैचेनी बढ़ती ही जा रही है क्योंकि किसी भी मामले में आज तक प्रशासन ने एक भी कार्रवाई नहीं की है। इनके गुंडों के खिलाफ आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जब तक सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल भाजपा में रहेंगे तब तक मेरा यहां दम घुटता रहेगा, इसीलिए मैं आदिवासी भाइयों की लड़ाई बिना किसी दबाब के खुलकर लड़ना चाहता हूँ और पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूँ।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें