BJP नेता ने आदिवासी को अपमानित करने का काम किया है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले – NSA की कार्रवाई से कुछ नहीं होता…

BJP नेता ने आदिवासी को अपमानित करने का काम किया है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले - NSA की कार्रवाई से कुछ नहीं होता...

BJP नेता ने आदिवासी को अपमानित करने का काम किया है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले – NSA की कार्रवाई से कुछ नहीं होता…

BJP नेता ने आदिवासी को अपमानित करने का काम किया है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले - NSA की कार्रवाई से कुछ नहीं होता...

Modified Date: July 4, 2023 / 10:22 pm IST
Published Date: July 4, 2023 10:22 pm IST

सीधी। सीधी में कथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि नशे की हालत में एक आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा, वह व्यक्ति न भाजपा का कोई पदाधिकारी है और ना ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है। उस व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स प्रवेश शुक्ला है, प्रवेश शुक्ला नाम का कोई भी व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि नहीं है। विधायक के 3 प्रतिनिधि, जिपं, जपं, नगर पालिका में हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

यह भी पढ़े :  पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय

वही इस मामले में  नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने कहा  BJP नेता ने आदिवासी को अपमानित करने का काम किया है। अभी तक बीजेपी नेता पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है।  NSA की कार्रवाई से कुछ नहीं होता। आरोपी 15 दिनों में छुट जाएंगे। CM चौहाने गाड़ने और लटकाने की बात करते है लेकिन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है।  BJP नेता ने MP को कलांकित करने का काम किया है।  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि सीधी में हुई अमानवीय घटना की मैं निंदा करता हूं। मप्र में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के साथ एनएसए लगाने निर्देश दिए हैं।


लेखक के बारे में