Sidhi news: ‘कलेक्टर मुझे हराने-जिताने का ठेका न लें, नहीं तो यहां से कलेक्ट्री भी चली जाएगी..’ पूर्व मंत्री के बड़े बोल

'कलेक्टर मुझे हराने-जिताने का ठेका न लें, नहीं तो यहां से कलेक्ट्री भी चली जाएगी..' पूर्व मंत्री के बड़े बोल Former minister accused Sidhi collector Saket Malviya of corruption and inefficiency

Sidhi news: ‘कलेक्टर मुझे हराने-जिताने का ठेका न लें, नहीं तो यहां से कलेक्ट्री भी चली जाएगी..’ पूर्व मंत्री के बड़े बोल

Former minister Kamleshwar Patel directly accused collector Saket Malviya of corruption and inefficiency

Modified Date: March 25, 2023 / 03:33 pm IST
Published Date: March 25, 2023 3:17 pm IST

सीधी। जिले में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय पर भ्रष्टाचार और निकम्मे होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कहा कि सीधी कलेक्टर मुझे हराने और जिताने का ठेका नहीं ले, नहीं तो उनकी यहां से कलेक्ट्री भी चली जाएगी। बिजली समस्या सहित पीने के पानी को लेकर ग्रामीण जन परेशान है। छात्रों की परीक्षा चल रही है और बिजली नहीं है, लेकिन कलेक्टर तो भाजपा नेताओं के पीछे घूमने में मस्त है। उन्होंने कहा कि मैं भी ला ग्रेजुएट हूं। मुझे मालूम है कि किसकी क्या जिम्मेदारी होती है। इस मामले में सीधी कलेक्टर ने कहाकि मुझे जानकारी नहीं है,मेरी कल चर्चा हुई थी। अधिकारी भी सब संपर्क में है, कमियां हैं ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read more: डबल मर्डल का खुलासा.. इस वजह से आरोपी ने वारदात को दिया था अंजाम

सीधी जिले में बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर 2 दिनों से बैठे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज अचानक सीधी कलेक्टर के ऊपर भड़क गए। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सही समय पर जनता के हित में कलेक्टर निर्णय लें, तब वह शाबाशी का पात्र है नहीं तो जीरो बटे सन्नाटा है। उन्होंने सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक अधिकारी को भेजे हैं कि मेरा सहयोग करें। ऐसे में पूर्व मंत्री ने कहा कि मुझे अधिकारियों की निकम्मे भ्रष्ट कलेक्टर और अधिकारियों की सहयोग की जरूरत नहीं है। मुझे तो जनता तय करती है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय मुझे हराने जिताने का ठेका नहीं ले, नहीं तो उनकी कलेक्ट्री भी चली जाएगी।

Read more: डंडे से पीट-पीटकर ले ली सहकारी समिति के अध्यक्ष की जान, रोंगटे खड़े कर देगी वजह 

पूर्व मंत्री ने यह तक बता दिया कि मैं साकेत मालवीय को बैतूल से लेकर सिंगरौली और सीधी तक जानता हूं। जितने उनके जहां संबंध के साथ भ्रष्टाचार भी है हम उससें भी भली भाती वाकिफ हूं। एक जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच हमेशा अच्छा संबंध होना चाहिए, जिसको स्थापित करने के लिए हमेशा प्रयास भी करते हैं। अगर यह दुर्भावना लेकर सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय यहां आए हैं तो यह अपने मन से वहम निकाल दें। आज बिजली विभाग में बैठे हैं जरूत पड़ी तो बीथिका भवन और कलेक्ट्रेट में भी बैठेंगे। ऐसे भ्रष्टाचार और निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ जब तक यहां से चलें नहीं जाएंगे।इस पूरे मामले को लेकर जब पूर्व मंत्री कमलेश्वर ने कहा कि मैं यहां धरने पर बैठा हूं। 4 दिन पहले कलेक्टर को सूचना दी गई थी, बावजूद इसके कलेक्टर ने उस पर ध्यान क्यों नहीं दिया।

 ⁠

Read more: जहां पहले था खौफ का साया, वहां खुशी खोजने जाएंगे लोग, गूंजती थी बंदूक की आवाजें, अब ठहाका लगाएंगे रोज

वाटर लेवल नीचे चला गया है, पानी की समस्या है, टैंकरों से पानी जा रहा है, बावजूद इसके कलेक्टर ने किसी भी समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो भाजपा नेताओं के साथ घूमने और भ्रष्टाचार करने में मस्त हैं जनता की समस्या उन्हें दिखाई नहीं दे रही है, मुझे भी मालूम है मैं भी ला ग्रेजुएट किस की क्या जिम्मेदारी होती है, वह इस पूरे मामले में सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि कल मेरी बात हुई थी लगातार बिजली विभाग के अधिकारी सतत रूप से संपर्क में हैं, पूरे मामले में कलेक्टर ने दावा किया है कि जो भी कमियां है अब उसे ठीक करने का काम किया जाएगा। IBC24 से मनोज जायसवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में