Leela Sahu Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की कोशिश हुई कामयाब तो जताया IBC24 का आभार.. सड़क के लिए छेड़ी थी मुहिम
रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की बेहद खराब स्थिति में थी। इसी को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं।
Leela Sahu Viral Video || Image- Leela Sahu Instagram File
- गर्भवती लीला साहू ने सड़क के लिए चलाई मुहिम
- शासन-प्रशासन तक पहुँची आवाज, सड़क निर्माण शुरू
- IBC24 चैनल को लीला साहू ने जताया आभार
Leela Sahu Viral Video: सीधी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की कोशिशे रंग लाई है। गर्भवती होने के बावजूद वह लगातार अपने क्षेत्र में सड़क के लिए मुहिम चला रही थी। लीला साहू की आवाज जब शासन-प्रशासन तक पहुंची तो उसके इलाके में सड़क का निर्माण शुरू हो गया। अपनी इस कामयाबी के लिए लीला साहू ने IBC24 न्यूज चैनल का आभार जताया है। लीला साहू ने कहा कि, रोड बनवाने की मुहिम में IBC24 चैनल एक तरह से उसकी आवाज बनकर सामने आया था। उन्होंने उनकी मांग को शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचने में मुख्य भूमिका निभाई। यही वजह है कि, अब उनके गांव में सड़क का काम शुरू हो चुका है।
लगाई थी अफसर और मंत्रियों से गुहार
Leela Sahu Viral Video: गौरतलब है कि, रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की बेहद खराब स्थिति में थी। इसी को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं। इसके लिए लीला साहू ने जिले के कलेक्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद राजेश मिश्रा से सड़क निर्माण की मांग की थी।

Facebook



