Publish Date - July 21, 2025 / 01:05 PM IST,
Updated On - July 21, 2025 / 01:05 PM IST
Ratlam News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रतलाम में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
दीनदयाल नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
पूछताछ में हो सकते हैं और भी बड़े खुलासे,
रतलाम: Ratlam News: शहर में नकली नोट चलाने वाले एक सक्रिय गिरोह का दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाजना बस स्टैंड क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100-100 रुपये के कुल 2000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
Ratlam News: पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी रतलाम के ही निवासी हैं और शहर के विभिन्न इलाकों में नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे थे। यह आरोपी खासतौर पर सब्जी, फल, और अन्य छोटे दुकानदारों को निशाना बना रहे थे, जो आमतौर पर बिना जांच के नकदी ले लेते हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरोह छोटे मूल्य के नकली नोटों को असली नोटों के साथ मिलाकर बाजार में खपाने की योजना बना रहा था, जिससे किसी को संदेह न हो।
Ratlam News: फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे नकली नोट खुद बनाते थे या फिर किसी बाहरी स्रोत से इनकी आपूर्ति हो रही थी। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और अब तक रतलाम में कितने नकली नोट चलाए जा चुके हैं।
"नकली नोट कैसे पहचाने" यह जानने के लिए आपको नोट की छपाई, वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड, और रंग बदलने वाली स्याही पर ध्यान देना चाहिए। आरबीआई की वेबसाइट पर इसके लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं।
नकली नोट मिलने पर क्या करें?
अगर आपको "नकली नोट मिले" तो उसे तुरंत पुलिस या नजदीकी बैंक को सौंपें। नकली नोट को चलाना अपराध है, इसलिए खुद इस्तेमाल न करें।
क्या छोटे दुकानदार नकली नोट का शिकार बनते हैं?
हां, "छोटे दुकानदारों को नकली नोट देने" के मामलों में वृद्धि देखी गई है क्योंकि वे बिना जांच के नकदी स्वीकार कर लेते हैं।
रतलाम में नकली नोट का गिरोह कितना सक्रिय है?
"रतलाम में नकली नोट गिरोह" की सक्रियता पर पुलिस जांच कर रही है, फिलहाल तीन आरोपी पकड़े गए हैं और नेटवर्क की गहराई पता लगाई जा रही है।
क्या नकली नोट बनाने वाले खुद नोट छापते हैं या सप्लाई होती है?
"नकली नोटों की सप्लाई कहां से होती है"—यह जांच का विषय है। कई बार ये नोट बाहरी राज्यों या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से भी पहुंचाए जाते हैं।