Sidhi News: मौका देखकर कर मिठाई खरीद रही महिला के नाजुक अंग पर फेर दिया हाथ, युवक की गंदी हरकत का वीडियो हुआ वायरल
Sidhi News: मौका देखकर कर मिठाई खरीद रही महिला के नाजुक अंग पर फेर दिया हाथ, युवक की गंदी हरकत का वीडियो हुआ वायरल
Sidhi News/Image Source: IBC24
- होटल में महिला से बदसलूकी,
- नशे में युवक ने की हरकतें,
- होटल संचालक ने की पिटाई,
सीधी: Sidhi News: शहर के प्रसिद्ध श्री राजस्थान मिष्ठान भंडार में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सामने आए दो वीडियो में से एक में होटल संचालक द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है जबकि दूसरे CCTV फुटेज में युवक को एक महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र की है। वायरल वीडियो में युवक महिला से छेड़खानी करते नजर आ रहा है, जिसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौच शुरू कर दी। होटल के स्टाफ द्वारा जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। होटल संचालक सवाई सिंह से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक नशे की हालत में था और पहले उसने होटल में आई एक महिला ग्राहक से छेड़छाड़ की।
Sidhi News: जब उसे रोका गया तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया और गर्म मटर संचालक पर फेंक दी। इससे आक्रोशित होकर मारपीट की गई। जमोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी ली गई है और CCTV फुटेज को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
- चांदी ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड, 1.56 लाख प्रति किलो पार कर रच दिया इतिहास
- राज्य के 82 उप पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर.. प्रमोशन के बाद ज्यादातर को मिली नई जगहों पर तैनाती, देखें लिस्ट..
- मशहूर लोक गायिका मैथिलि ठाकुर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव!.. ये पार्टी उतार सकती है मैदान में.. देखें नेताओं से भेंट की तस्वीरें..

Facebook



